Kapil Sharma के कैफे पर फिर फायरिंग, गोल्डी ढिल्लो और कुलवीर सिद्धू ने ली जिम्मेदारी, तीसरी फायरिंग के बाद पुलिस अलर्ट

कनाडा के सर्रे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। खबर के अनुसार, इस बार तीन बार फायरिंग की गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

किसने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली। पोस्ट कुलवीर सिद्धू की तरफ से किया गया था। इसमें लिखा गया: “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज Kaps Caffe में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं।”

पोस्ट में आगे कहा गया कि उनका आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने धमकी दी कि जो लोग उनके विरोध में हैं, अवैध काम करते हैं या बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। पोस्ट में चेतावनी दी गई कि “गोली कहीं से भी आ सकती है।”

कैफे पर गोलियों की तड़तड़ाहट

घटना के दौरान कैफे के बाहर तीन बार फायरिंग हुई। घटना के वीडियो में गोलियों की आवाज़ और डर का माहौल साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोग और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

पहले भी हो चुका है हमला

कपिल शर्मा के कैफे पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले अगस्त 2025 में भी कैप्स कैफे पर गोलीबारी हुई थी। उस समय कथित तौर पर 25 राउंड फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भी गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर ली थी और कपिल शर्मा को धमकी दी थी। यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने के शक के साथ सामने आया था।

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा

सर्रे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैफे के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कैफे और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

घटना के वीडियो और पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर संतोष और चिंता दोनों देखने को मिली। फैंस ने कपिल शर्मा और कर्मचारियों की सुरक्षा की चिंता जताई। वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के हिंसक रवैये की निंदा भी की।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra