भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की। इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने मैथिली को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। मैथिली ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस अवसर पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। सदस्यता लेने के तुरंत बाद ही कहा गया था कि मैथिली अलीनगर से उम्मीदवार हो सकती हैं और बुधवार को बीजेपी ने इसकी पुष्टि कर दी।
दूसरी लिस्ट में अन्य नाम
मैथिली के अलावा बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में कई अन्य उम्मीदवारों के नाम भी शामिल किए हैं। इनमें प्रमुख हैं:
बक्सर: पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा
हायाघाट: रामचंद्र प्रसाद
मुजफ्फरपुर: रंजन कुमार
बीजेपी की दूसरी सूची में कुल 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ने का मौका मिला है। हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियानपुर से केदारनाथ सिंह और छपरा से छोटी कुमारी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (SC) से बीरेन्द्र कुमार, बांध से सियाराम सिंह, अगिआंव (SC) से महेश पासवान और शाहपुर से राकेश ओझा को टिकट दिया गया है। वहीं, बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों को घोषित किया था। अब तक कुल 83 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है।
अलीनगर सीट का सियासी इतिहास
अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है और काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह सामान्य कोटे वाली सीट है। 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी के मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हराया था। मिश्री लाल को 61,082 वोट मिले थे, जबकि विनोद मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा 2010 और 2015 के चुनाव में यह सीट RJD के खाते में गई थी। अलीनगर से चुनाव जीतने वाले पहले विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी थे, जिन्होंने दो बार लगातार इस सीट से जीत दर्ज की थी।
मैथिली ठाकुर का अलीनगर से बीजेपी का टिकट पार्टी के लिए नया जोश और वोट बैंक बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। दूसरी लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के साथ बीजेपी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।