अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुई नई ट्रेड वॉर ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।
दिल्ली में सोना रिकॉर्ड स्तर पर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 1,950 रुपये की छलांग के साथ 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी बढ़कर 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है।
अमेरिका-चीन तनाव से बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग
एलकेपी सिक्योरिटीज ने बताया कि अमेरिका द्वारा चुनिंदा चीनी उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने और चीन की ओर से रेयर अर्थ निर्यात पर रोक की धमकी ने बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तनाव निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर ले जा रहा है, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है।
चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला। सोमवार को चांदी 7,500 रुपये बढ़कर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर चांदी लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर 51.74 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
त्योहारी मांग ने दी बढ़त
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल का एक कारण त्योहारी मांग भी है। दीपावली और शादी के सीजन के चलते ज्वेलरी की खरीद बढ़ी है, जिससे सोने की कीमतों को और समर्थन मिला है।
इंदौर में भी रिकॉर्ड
इंदौर सर्राफा बाजार में भी तेजी का माहौल रहा। सोमवार को सोना 2,000 रुपये बढ़कर 1,29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 11,500 रुपये उछलकर 1,77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उथल-पुथल और घरेलू मांग, दोनों मिलकर कीमती धातुओं की कीमतों को नए शिखर पर पहुंचा रही हैं।