केंद्र सरकार ने देशभर के वाहन चालकों को राहत देते हुए टोल टैक्स से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब अगर आपका FASTag खराब है या आप बिना FASTag के यात्रा कर रहे हैं, तो आपको डबल टोल टैक्स नहीं देना होगा. इसके बजाय आप UPI से पेमेंट कर 1.25 गुना टोल शुल्क अदा कर सकते हैं.
15 नवंबर से लागू होगा नया नियम
केंद्र सरकार ने इस बदलाव को लागू करने के लिए National Highways Fee (Determination of Rates and Collection) Rules, 2008 में संशोधन किया है. नया नियम 15 नवंबर 2025 से देश के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लागू होगा. सरकार का कहना है कि इस फैसले से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा और कैश ट्रांजैक्शन घटेंगे, जिससे टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम और लंबी कतारों की समस्या भी कम होगी.
सरकार का मकसद: डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा
अब तक जिन वाहनों के पास FASTag नहीं होता था, उन्हें कैश भुगतान पर दोगुना टोल देना पड़ता था. लेकिन सरकार ने नया नियम बनाकर राहत दी है –
FASTag से भुगतान: 100 रुपए
कैश में भुगतान: 200 रुपए
UPI से भुगतान: 125 रुपए
यानि अगर आपके पास वैध FASTag नहीं है, तो अब आप UPI से पेमेंट करके 75 रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
यात्रियों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी सिस्टम
सरकार का कहना है कि इस नियम से टोल कलेक्शन में पारदर्शिता बढ़ेगी और समय की बचत होगी. अब ड्राइवरों को कैश ढूंढने या रसीद के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारें भी कम होंगी.
धीरे-धीरे सभी टोल होंगे कैशलेस
सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में सभी टोल प्लाज़ा पूरी तरह कैशलेस हों, ताकि देश में यात्रा और भी सुविधाजनक और तेज़ हो सके.