उत्तराखंड प्रीमियर लीग के हर मुकाबले में बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। इस बार हरिद्वार की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नीरज राठौर ने ऐसा खेल दिखाया जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। नैनीताल टाइगर्स के खिलाफ नीरज ने महज 39 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह इस लीग का अब तक का सबसे तेज शतक है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत हरिद्वार ने 199 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।
शुरुआती झटकों के बाद नीरज का तूफान
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार की टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान कुणाल चंदेला सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और प्रियांशु खंडूरी भी 5 रन पर चलते बने। लेकिन इसके बाद नीरज राठौर और हिमांशु सोनी ने मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी की। हिमांशु ने 7 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 70 रन जड़े, जबकि नीरज ने 8 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 250 रहा जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
नैनीताल के शाश्वत की भी चमक
हालांकि नैनीताल की टीम मैच हार गई लेकिन उसके बल्लेबाज शाश्वत डंगवाल ने गजब की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 88 रन बनाए। उनके दम पर नैनीताल की टीम 198 रन तक पहुंची। मैच में कुल मिलाकर 397 रन बने और 26 छक्के लगे, जिसने इस मुकाबले को पूरी तरह रोमांचक और पैसा वसूल बना दिया।
अंक तालिका में हरिद्वार टॉप पर
इस जीत के साथ हरिद्वार की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं। नैनीताल टाइगर्स को इस सीजन पहली हार मिली और वे दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऋषिकेश फाल्कंस ने अपने तीनों मैच जीते और तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा देहरादून वॉरियर्स ने 3 में से 2, टिहरी टाइटंस और पिथौरागढ़ ने 4 में से सिर्फ 1-1 मैच जीता है। सबसे खराब स्थिति यूएसएन इंडियंस की है जिन्होंने अपने सभी चार मैच गंवाए हैं।