Shahrukh Khan बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, 1.4 बिलियन डॉलर पार हुई नेटवर्थ, जूही चावला दूसरे नंबर पर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया है। 33 साल से इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख अब न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। 1 अक्टूबर को जारी हुई हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनकी नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी लगभग 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है।

पहली बार बने बिलेनियर क्लब के सदस्य

हुरून लिस्ट के मुताबिक, 59 साल के शाहरुख खान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर बिलेनियर क्लब में एंट्री की है। 2024 में उनकी दौलत करीब 870 मिलियन डॉलर थी, जबकि एक साल में यह बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। शाहरुख की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, विज्ञापनों और बिज़नेस वेंचर्स से आता है।

हॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे

शाहरुख खान की संपत्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह कई बड़े ग्लोबल सितारों से भी आगे निकल चुके हैं। उनकी नेटवर्थ टेलर स्विफ्ट (1.3 बिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्ज़ेनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सेनफेल्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) से कहीं ज्यादा है।

भारत में सबसे अमीर कलाकार

भारत की बात करें तो शाहरुख खान लंबे समय से सबसे अमीर एक्टर रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने दौलत के मामले में बाकियों से बहुत बड़ा फासला बना लिया है। हुरून की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर उनकी क्रिकेट टीम की पार्टनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला हैं, जिनकी नेटवर्थ 7,790 करोड़ है।

टॉप 5 भारतीय कलाकारों की लिस्ट

शाहरुख खान और परिवार- 12,490 करोड़

जूही चावला और परिवार- 7,790 करोड़

ऋतिक रोशन और परिवार- 2,160 करोड़

करण जौहर- 1,880 करोड़

अमिताभ बच्चन और परिवार- 1,630 करोड़

बिजनेस और ब्रांड से बढ़ी दौलत

शाहरुख खान की नेटवर्थ बढ़ने के पीछे फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के साथ-साथ उनके कई बिजनेस प्रोजेक्ट्स भी अहम हैं। वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं और दुनियाभर में उनके कई प्रोडक्शन हाउस और वेंचर्स चल रहे हैं।

ग्लोबल लेवल पर ‘किंग खान’ का दबदबा

शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में भी नंबर वन हैं। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके फैंस के लिए गर्व का विषय है बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra