Ahmedabad में भारत-वेस्टइंडीज होंगे आमने-सामने, गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट चुनौती, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम सीरीज

एशिया कप 2025 की धमाकेदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरने वाली है। ये सीरीज भारत में ही आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। यह मुकाबला शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी और उनकी नजर जीत दर्ज कर अपने नेतृत्व की मजबूत शुरुआत पर रहेगी।

कब और कहां होगा पहला टेस्ट?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला गुरुवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और जियोहॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी।

सात साल बाद भारत दौरे पर वेस्टइंडीज

यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद भारत टेस्ट खेलने आई है। पिछली बार 2018 में जब उन्होंने भारत दौरा किया था, तो मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। अब एक बार फिर कैरेबियाई खिलाड़ी नई चुनौती पेश करने को तैयार हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं, जबकि 47 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए। भारत में खेले गए 47 टेस्ट में मेजबान टीम ने 13 मैच जीते हैं और वेस्टइंडीज ने 14 बार बाजी मारी है। 20 मैच बेनतीजा रहे हैं।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे। उनके साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल और एन. जगदीसन निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पेस अटैक संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर नजर आएंगे।

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोस्टन चेस करेंगे और उनके डिप्टी होंगे जोमेल वार्रिकन। बल्लेबाजी में टेगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप टीम की ताकत होंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से अहम

यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक जुटाने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया की यह नई शुरुआत होगी। शुभमन गिल के लिए भी यह मौका है कि वह खुद को एक सफल कप्तान के रूप में साबित कर सकें।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra