‘OG’ ने तोड़े 5 सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड, 6 दिन में 152 करोड़ कमा डाले, अब 200 करोड़ क्लब की ओर

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओजी’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। महज 6 दिनों में यह फिल्म 152.87 करोड़ रुपये कमा चुकी है और कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ओपनिंग में ही मचाई धूम

‘ओजी’ ने पहले दिन ही 63.75 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन 18.45 करोड़ और तीसरे दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया। चौथे दिन भी फिल्म ने 18.5 करोड़ रुपये कमाए। पांचवें दिन यानी सोमवार को कमाई घटकर 7.4 करोड़ रही और छठे दिन मंगलवार को 5.27 करोड़ की कमाई हुई। इसके साथ ही 6 दिनों का कुल कलेक्शन 152.87 करोड़ पर पहुंच गया है।

इन 5 फिल्मों को पीछे छोड़ा

फिल्म ने 6 दिन में ही बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (153.55 करोड़)

‘छिछोरे’ (153.16 करोड़)

‘सालार: सीज फायर – पार्ट 1’ (152.65 करोड़)

‘ओएमजी 2’ (151.16 करोड़)

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (150.71 करोड़)

‘ओजी’ का कुल कलेक्शन इन सभी फिल्मों से आगे निकल चुका है।

250 करोड़ के बजट में बनी ‘ओजी’

‘ओजी’ को डायरेक्टर सुजीत ने बनाया है और इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं।

पवन कल्याण की स्टार पावर का कमाल

‘ओजी’ की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पवन कल्याण की स्टार पावर कितनी जबरदस्त है। शुरुआती 6 दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई से यह फिल्म अब जल्द ही 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra