Bihar की बहनों को मोदी का तोहफ़ा, 75 लाख महिलाओं को मिला आर्थिक सहारा, सपनों को मिला सहारा

बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आगाज़ हो चुका है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से सीधी बातचीत की और उनकी प्रेरणादायक कहानियां सुनीं। भोजपुर की जीविका दीदी रीता देवी ने पीएम मोदी से भोजपुरी में अपनी यात्रा साझा की।

रीता देवी की बदलती जिंदगी

भोजपुर की रीता देवी ने बताया कि साल 2015 में उन्होंने छोटे स्तर पर पोल्ट्री व्यवसाय शुरू किया था। धीरे-धीरे मेहनत और सरकारी योजनाओं के सहयोग से उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा कि अब 10,000 रुपये मिलते ही वे और मुर्गियां खरीदेंगी, जिससे सर्दियों में अंडों की बढ़ी मांग का फायदा उठाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगी।

सरकारी योजनाओं से मिला सहारा

रीता देवी ने आगे कहा कि पहले उनका घर बहुत जर्जर था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अब उनके पास पक्का घर और शौचालय है। उज्ज्वला योजना ने उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाई और अब परिवार साफ पानी पीता है। इलाज के लिए वे आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रही हैं और 125 यूनिट मुफ्त बिजली से बचत कर बच्चों की शिक्षा में निवेश करती हैं।

उज्ज्वला से मिली नई राह- रंजीता काजी

पश्चिम चंपारण की रंजीता काजी ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि रोजगार योजना उनके लिए उत्सव जैसा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके गांव में सड़क, पानी और बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना से रसोई की परेशानी खत्म हुई। अब 10,000 रुपये मिलने पर वे इन्हें ज्वार और बाजरे की खेती में लगाएंगी और आगे चलकर 2 लाख रुपये से और बड़ा काम करेंगी।

मिठाई की दुकान से आत्मनिर्भर बनीं पुतुल देवी

पूर्णिया की पुतुल देवी, जो मिठाई की दुकान चलाती हैं, ने रोजगार योजना को सपनों तक पहुंचने का पुल बताया। उन्होंने कहा कि जब 2 लाख रुपये मिलेंगे, तो वे अपनी दुकान का विस्तार करेंगी। कभी लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज जीविका समूह और सरकारी योजनाओं ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। मुफ्त बिजली से होने वाली बचत को वे बच्चों की पढ़ाई में लगाती हैं।

पीएम मोदी ने दी प्रेरणा

सभी महिलाओं की बातें सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हिम्मत और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब अपने गांवों में प्रेरणा का स्रोत बनें और दूसरों को भी सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। पीएम मोदी ने इस भावना को समाज में फैलाने की अपील की।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra