India से दो बार हारने के बाद भी शाहीन की अकड़ बरकरार, भारत को दी ‘देख लेने’ की चेतावनी

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार दो बार हराकर अपना दबदबा दिखा दिया। पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से और दूसरी भिड़ंत में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई। उनके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत को फाइनल में हराने की धमकी दे डाली। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान खुद अब तक फाइनल में पहुंचा ही नहीं है।

शाहीन अफरीदी की भारत को ‘देख लेने’ की धमकी

शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो पाकिस्तान उन्हें हरा देगा। उन्होंने दावा किया, “हम यहां फाइनल जीतने आए हैं। जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी, हम उन्हें हरा देंगे।” उनका यह बयान तब आया जब सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसी कोई बात ही नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान लगातार हार रहा है।

पाकिस्तान की हालत नाज़ुक

हकीकत यह है कि पाकिस्तान की टीम खुद मुश्किल में है। सुपर-4 में भारत के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी थी और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली है। अब उसका अगला मैच बांग्लादेश से होना है। अगर बांग्लादेश जीत जाता है, तो पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल का सपना वहीं टूट जाएगा।

भारत का फाइनल लगभग पक्का

टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। अगर भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो उसकी फाइनल में एंट्री पक्की हो जाएगी। यहां तक कि अगर टीम इंडिया को बांग्लादेश से हार भी मिलती है, तो उसके पास श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट लेने का एक और मौका रहेगा। ऐसे में पाकिस्तान की धमकी फिलहाल सिर्फ बयानबाजी तक सीमित लग रही है।

भारत को अब चुनौती ना दे सकी पाक टीम

शाहीन अफरीदी का आत्मविश्वास भले ही सुर्खियां बटोर रहा हो, लेकिन मैदान पर हकीकत यही है कि पाकिस्तान की टीम अभी तक भारत को चुनौती नहीं दे पाई है। भारत के खिलाफ दो हार और फाइनल में अनिश्चित भविष्य यह दिखाता है कि पाकिस्तान की ‘देख लेने’ वाली बात फिलहाल एक खोखली धमकी ही साबित हो रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra