September का आखिरी वीकेंड: बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम, पांच फिल्मों की भिड़ंत, कौन ले जाएगा जीत का ताज?

सितंबर का आखिरी हफ्ता सिनेमाघरों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहने वाला है। इस वीकेंड थिएटर्स में एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। हिंदी, साउथ और एनिमेटेड फिल्मों के टकराव के चलते बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त जंग देखने को मिलेगी। दर्शकों को इस बार हॉरर, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी हर फ्लेवर का मज़ा एक साथ मिलने वाला है।

पवन कल्याण की धमाकेदार वापसी- ओजी

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओजी (They Call Me OG) 25 सितंबर को रिलीज हो रही है। सुजीत द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक गैंगस्टर-एक्शन ड्रामा है। इसमें इमरान हाशमी खतरनाक विलेन ‘ओमी’ के रूप में नज़र आएंगे। प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी जैसे सितारे फिल्म की स्टारकास्ट को और दमदार बनाते हैं। फैंस को इस फिल्म से हाई-ऑक्टेन एक्शन और पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस की उम्मीद है।

ऑस्कर एंट्री बन चुकी होमबाउंड

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म होमबाउंड भी इस हफ्ते दर्शकों से मिलने आ रही है। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर 2025 की ऑफिशियल एंट्री चुनी जा चुकी है, जिससे रिलीज से पहले ही इसे बड़ा क्रेडिबिलिटी बूस्ट मिल चुका है। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर होमबाउंड 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ड्रामा और इमोशन से भरपूर यह फिल्म इस वीकेंड की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक है।

मलयालम सिनेमा की दमदार पेशकश- करम

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक और बड़ी रिलीज है करम। विनीत श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी इस मलयालम एक्शन-थ्रिलर में नोबल बाबू थॉमस लीड रोल में हैं। 25 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में ऑड्रे मिरियम हेनेस्ट, रेशमा सेबेस्टियन और मनोज के जयन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। करम की कहानी और ट्रीटमेंट इसे साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों के बीच खास पहचान दिला सकती है।

रोमांस के रंग बिखेरेगी तू मेरी पूरी कहानी

रोमांटिक फिल्मों के दर्शकों के लिए भी इस वीकेंड खास तोहफा है। विक्रम भट्ट की तू मेरी पूरी कहानी 25 सितंबर को रिलीज हो रही है। सुहरिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और हिरानिया ओझा लीड में हैं, जबकि जूही बब्बर और अरहान पटेल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। लव स्टोरीज़ के शौकीनों को यह फिल्म जरूर भाएगी।

एनिमी की धमाकेदार एंट्री- चेनसॉ मैन: द मूवी

एनिमी फैंस के लिए खुशखबरी है। मशहूर फ्रेंचाइज़ की फिल्म चेनसॉ मैन- द मूवी: रेज आर्क 26 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हॉरर और एडवेंचर के तड़के के साथ यह फिल्म युवाओं और एनिमी प्रेमियों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है।

बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम तय

इस हफ्ते थिएटर्स में पांच-पांच फिल्मों का मुकाबला होगा। हिंदी, साउथ, मलयालम और एनिमी हर भाषा और हर जॉनर की फिल्में एक साथ भिड़ने जा रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त महायुद्ध तय है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की गारंटी।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra