Pakistan की नई हरकत, भारत से मुकाबले से पहले फिर रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अब चाहिए मोटिवेशनल स्पीकर!

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रवैया लगातार विवाद खड़ा कर रहा है। पहले “नो हैंडशेक” मामले पर बवाल हुआ और अब टीम ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से किनारा किया है।

दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

पाकिस्तान ने इससे पहले UAE के खिलाफ लीग मुकाबले से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी थी। अब सुपर-4 के भारत-पाक मैच से पहले वही हरकत दोहराई गई है। इस कदम ने फैंस और क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया है।

टीम इंडिया से भिड़ंत से पहले मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील को बुलाया है। भारत से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तानी कैंप का उत्साह कम है। ऐसे में बड़े मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना बोर्ड की बड़ी चिंता बन गया है।

“नो हैंडशेक” विवाद से चिढ़ा पाकिस्तान

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया था। यह कदम पाकिस्तान को नागवार गुज़रा। इसके बाद से ही PCB और टीम का रवैया लगातार अड़ियल बना हुआ है। यही नहीं, उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर भी भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।

धमकियों और आरोपों से बढ़ा विवाद

PCB ने यहां तक धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे। UAE के खिलाफ मैच की शुरुआत में भी उन्होंने देरी की। हालांकि, पायक्रॉफ्ट के साथ बैठक के बाद बोर्ड टूर्नामेंट जारी रखने के लिए राजी हुआ। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ—ICC ने PCB को पायक्रॉफ्ट के साथ बैठक का वीडियो जारी करने पर चेतावनी भरा मेल भेजा।

दबाव में पाकिस्तानी टीम

लगातार विवादों और हार ने पाकिस्तान टीम पर दबाव और बढ़ा दिया है। कप्तान सलमान आगा की टीम के सामने भारत से भिड़ंत किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। वहीं इस हाई-वोल्टेज मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट एक बार फिर मैच रेफरी रहेंगे, जिससे पाकिस्तान की बेचैनी और बढ़ गई है। मैदान से बाहर के ड्रामे ने पाकिस्तान टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब देखना यह है कि 21 सितंबर को दुबई में होने वाले सुपर-4 मुकाबले में मैदान पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra