South-Bollywood का महामुकाबला: बॉक्स ऑफिस पर 10 धुरंधर, किसने मारी बाज़ी, किसकी रह गई ख्वाहिश अधूरी?

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने 2025 में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया है। इस साल बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री ने शानदार फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। ऑरमैक्स मीडिया की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से अगस्त 2025 के बीच रिलीज हुई फिल्मों में से 10 ने रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया। इनमें 6 हिंदी और 4 साउथ की फिल्मों ने जगह बनाई है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की और कौन किस पायदान पर रहा।

1. छावा (693 करोड़) – नंबर 1 पर विक्की कौशल की बाजी

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। छत्रपति संभाजी महाराज की गाथा पर बनी इस फिल्म ने 693 करोड़ की कमाई के साथ पहला स्थान हासिल किया।

2. सैयारा (396 करोड़)- डेब्यू में ही बड़ा धमाका

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा जुलाई में रिलीज हुई और 396 करोड़ कमाकर दूसरे नंबर पर रही। कहानी और संगीत दोनों ने दर्शकों का दिल जीता।

3. कुली (325 करोड़) – थलाइवा का जलवा

रजनीकांत की कुली स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई और नेशनल हॉलिडे का फायदा उठाते हुए 325 करोड़ का बिजनेस किया। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

4. महावतार नरसिम्हा (301 करोड़) – एनीमेशन का जादू

अश्विन कुमार की एनीमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने शानदार विजुअल्स और भावनात्मक कहानी से दर्शकों को बांध लिया। 301 करोड़ की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रही।

5. वॉर 2 (283 करोड़)- ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी हिट

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 ने 283 करोड़ की कमाई कर पांचवां स्थान पाया। हालांकि रजनीकांत की फिल्म ने उससे ज्यादा कमाई की।

6. संक्रांतिकी वस्तुनम (222 करोड़)

तेलुगु कॉमेडी-एक्शन फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने 222 करोड़ का बिजनेस कर छठा स्थान पाया। वेंकटेश और ऐश्वर्या राजेश की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

7. सितारे जमीन पर (201 करोड़)

आमिर खान की सितारे जमीन पर ने बच्चों की भावनात्मक कहानी से दर्शकों का दिल छू लिया और 201 करोड़ का कलेक्शन किया।

8. हाउसफुल 5 (200 करोड़)

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर हाउसफुल 5 ने मिक्स रिव्यूज़ के बावजूद 200 करोड़ कमाकर टॉप-10 में अपनी जगह बनाई।

9. रेड 2 (199 करोड़)

अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 ने 199 करोड़ का बिजनेस किया और नौवें स्थान पर रही।

10. लोका चैप्टर 1: चंद्रा (184 करोड़)

कम बजट में बनी मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1: चंद्रा ने शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता और 184 करोड़ की कमाई के साथ टॉप-10 में जगह बनाई।

दोनों इंडस्ट्री ने शानदार प्रदर्शन किया

ऑरमैक्स मीडिया की इस रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि 2025 में बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री ने शानदार प्रदर्शन किया है। विक्की कौशल की छावा ने जहां सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं रजनीकांत, ऋतिक और आमिर जैसे स्टार्स ने भी अपनी फिल्मों से कमाई के नए पैमाने गढ़े।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra