उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए 2017 से 2021 तक के लंबित ई-चालानों को माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब जिन चालानों पर अदालत में सुनवाई लंबित थी या जिनकी समय-सीमा खत्म हो चुकी थी, वे स्वतः रद्द माने जाएंगे। इस कदम का सीधा फायदा प्रदेशभर के 12.93 लाख वाहन मालिकों को मिलेगा।
किसका होगा फायदा?
परिवहन विभाग का आदेश उन चालानों पर लागू होगा जो-
31 दिसंबर 2021 तक कोर्ट में लंबित थे।
समय-सीमा निकल चुकी थी लेकिन कोर्ट में नहीं भेजे गए थे।
अब ऐसे सभी चालानों को पोर्टल पर दो श्रेणियों में दर्ज किया जाएगा –
कोर्ट में लंबित चालान: “Disposed- Abated”
ऑफिस स्तर पर पेंडिंग और समय-सीमा पार कर चुके चालान: “Closed-Time-Bar (Non-Tax)”
किसका चालान माफ नहीं होगा?
यह राहत टैक्स रिकवरी, गंभीर दुर्घटनाओं, IPC अपराध और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर लागू नहीं होगी। इन मामलों में पहले की तरह कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
कितने चालान होंगे प्रभावित?
परिवहन विभाग के मुताबिक, 2017 से 2021 के बीच 30.52 लाख ई-चालान जारी किए गए थे।
इनमें से 17.59 लाख का निस्तारण पहले ही हो चुका था।
जबकि 12.93 लाख चालान लंबित थे।
कोर्ट में पेंडिंग- 10.84 लाख
ऑफिस लेवल पर पेंडिंग- 1.29 लाख
अब ये सभी चालान 30 दिन के भीतर डिजिटल रूप से समाप्त कर दिए जाएंगे।
गाड़ी मालिकों को मिलेगा सीधा फायदा
इस फैसले से लाखों वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। अभी तक पुराने चालानों की वजह से फिटनेस, परमिट, ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) जैसी सेवाओं पर रोक लगी रहती थी। कई गाड़ियों पर लाखों रुपये के चालान पेंडिंग थे, जिनकी वजह से उन्हें बेचना या ट्रांसफर करना मुश्किल था। लेकिन अब यह परेशानी दूर हो जाएगी।
क्या बोले परिवहन आयुक्त?
यूपी परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि “यह सही और जनहित में लिया गया फैसला है। इससे न केवल वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, बल्कि विभाग के डिजिटल सिस्टम को भी मजबूती मिलेगी। 30 लाख से ज्यादा चालानों के निस्तारण से पेंडेंसी खत्म होगी और गाड़ी मालिकों को फिटनेस, परमिट और एचएसआरपी जैसे कार्यों में आसानी होगी।”
कब तक पूरी होगी प्रक्रिया?
परिवहन विभाग ने लक्ष्य रखा है कि पूरी प्रक्रिया 30 दिनों में पूरी कर दी जाएगी। इस दौरान हर हफ्ते प्रगति रिपोर्ट डैशबोर्ड पर अपलोड की जाएगी। एक महीने बाद वाहन मालिक परिवहन पोर्टल पर जाकर अपने चालान की स्थिति चेक कर पाएंगे। किसी भी समस्या के लिए वाहन मालिक हेल्पलाइन नंबर 149 या नजदीकी RTO/ARTO कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
