Team India की जर्सी पर अब दौड़ेगा अपोलो टायर, ड्रीम 11 को पछाड़कर 2027 तक की डील पक्की, हर मैच के लिए 4.5 करोड़ मिलेंगे

एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी जर्सी का नया स्पॉन्सर मिल गया है। अब टीम इंडिया की नीली जर्सी पर अपोलो टायर का लोगो नजर आएगा। इस डील के साथ ड्रीम 11 का कार्यकाल खत्म हो गया है।

कितनी बड़ी है ये डील?

जानकारी के मुताबिक, अपोलो टायर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच करार 2027 तक के लिए हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम करीब 130 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। अपोलो टायर ने इस करार के तहत हर मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। यह रकम पिछली स्पॉन्सर डील से कहीं ज्यादा है। ड्रीम 11 एक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये देती थी, यानी अब BCCI को हर मैच से 50 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

किसे हराकर अपोलो बना स्पॉन्सर?

टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए जबरदस्त होड़ मची थी। इस दौड़ में कैनवा और जेके टायर भी शामिल थे। इसके अलावा बिरला ऑप्टस पेंट्स ने भी रुचि दिखाई, लेकिन अंततः उन्होंने बोली नहीं लगाई। कड़ी टक्कर के बाद अपोलो टायर ने ये डील अपने नाम की और भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा बन गया।

बोली कब हुई थी?

स्पॉन्सर बनने के लिए आधिकारिक बोली 16 सितंबर 2025 को हुई थी। इससे पहले BCCI ने 2 सितंबर को इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगे थे। हालांकि, बोर्ड ने इस बार साफ कर दिया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों को इस प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा। साथ ही, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली कंपनियों को भी अनुमति नहीं दी गई थी।

कब दिखेगा अपोलो का लोगो?

टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2025 में खेल रही है। यह टूर्नामेंट यूएई के अबू धाबी और दुबई में चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही है। अपोलो टायर की नई डील भले ही पक्की हो चुकी है, लेकिन उसका लोगो एशिया कप के बाद ही टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आएगा।

खिलाड़ियों और फैंस के लिए बड़ी खबर

इस डील के साथ टीम इंडिया को आर्थिक मजबूती तो मिलेगी ही, वहीं क्रिकेटप्रेमियों के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा। लंबे वक्त तक भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 का नाम दिखता रहा, लेकिन अब अपोलो टायर का लोगो टीम की नई पहचान बनेगा। भारत आने वाले तीन सालों में कई बड़े टूर्नामेंट खेलेगा, जिनमें विश्व कप, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज शामिल हैं। ऐसे में यह डील सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। अपोलो टायर ने सिर्फ बोली ही नहीं जीती है, बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी नई पहचान बनाने की भी तैयारी कर ली है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra