भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलने वाले स्मार्टफोन में कई बड़ी खामियां मिली हैं, जिन्हें हाई सिक्योरिटी रिस्क कैटेगरी में रखा गया है। अगर इन खामियों को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो हैकर्स आपके फोन को आसानी से निशाना बना सकते हैं और आपका निजी डाटा पूरी तरह खतरे में आ सकता है।
कौन से वर्ज़न पर है खतरा?
CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खतरा Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 वर्ज़न को प्रभावित कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि खामियां सिर्फ एक हिस्से में नहीं बल्कि ऑपरेटिंग सिस्टम की कई लेयर्स में मिली हैं। इनमें शामिल हैं:
Framework और Runtime
System और Widevine DRM
Project Mainline और Kernel
Qualcomm और MediaTek के चिपसेट कम्पोनेंट्स
इतनी बड़ी संख्या में कमजोरियां मिलना साफ संकेत है कि खतरा पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो चुका है।
हैकर्स क्या कर सकते हैं?
एजेंसी का कहना है कि अगर हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठा लेते हैं, तो वे:
डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं।
यूजर का निजी डाटा चुरा सकते हैं।
डिवाइस पर किसी भी तरह का कोड रन कर सकते हैं।
यहां तक कि पूरे सिस्टम पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं।
सीधी भाषा में कहें तो आपका स्मार्टफोन पूरी तरह असुरक्षित हो सकता है।
गूगल ने जारी किया पैच, अब जिम्मेदारी ब्रांड्स पर
CERT-In ने बताया कि गूगल ने इन खामियों को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। हालांकि, यह पैच हर स्मार्टफोन कंपनी को अपनी सॉफ्टवेयर स्किन जैसे- Samsung One UI, Xiaomi HyperOS, OnePlus OxygenOS के जरिए रोलआउट करना होता है। यानी अब जिम्मेदारी स्मार्टफोन ब्रांड्स की है कि वे समय पर यह अपडेट अपने यूजर्स तक पहुंचाएं।
यूजर्स को क्या करना चाहिए?
यूजर्स के लिए सबसे जरूरी कदम है कि जैसे ही आपके फोन में नया सिक्योरिटी अपडेट आए, उसे तुरंत इंस्टॉल करें। इससे आपका डिवाइस साइबर अपराधियों के हमलों से सुरक्षित रहेगा। सरकार का साफ संदेश है कि अगर आपने अपडेट को नजरअंदाज किया, तो आपका फोन और उसमें मौजूद निजी डाटा सीधे हैकर्स के निशाने पर आ सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह चेतावनी एक साइबर सेफ्टी अलार्म है। देर न करें, समय पर अपडेट इंस्टॉल करें और अपने फोन को सुरक्षित रखें।
