मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। नगर निगम मुख्यालय और रूपसिंह स्टेडियम के पास एक सनकी युवक ने युवती को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। चश्मदीदों के मुताबिक, युवक ने बातचीत के दौरान अचानक पिस्टल निकाली और एक के बाद एक 3–4 गोलियां चला दीं। गोलियां युवती के चेहरे पर लगीं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी।
हथियार लहराकर पुलिस को दी धमकी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी युवक ने हथियार लहराकर उन्हें भी डराने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक आरोपी सड़क पर तांडव करता रहा। स्थानीय लोग दहशत में दूर खड़े तमाशा देखते रहे। आखिरकार पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आंसू गैस के गोले दागे और आरोपी को काबू में किया। गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
गंभीर हालत में युवती, ट्रॉमा सेंटर रेफर
गोलियां लगने से घायल युवती नंदिनी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत बेहद गंभीर है और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो चुका है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग सहम गए।
आरोपी की पहचान और पुराने विवाद
पुलिस जांच में आरोपी युवक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, जो ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती और आरोपी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही युवती ने SP जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
रिश्ते को लेकर उठ रहे सवाल
सूत्रों के अनुसार, दोनों पहले से शादीशुदा थे लेकिन बीते कुछ समय से लिव-इन में रह रहे थे। हालांकि, पुलिस अभी तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं कर पाई है। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस युवती के बयान का इंतजार कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
खुली सड़क पर हथियार लहराते आरोपी की घटना ने ग्वालियर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी है कि जब युवती पहले ही पुलिस को खतरे की आशंका जता चुकी थी, तो उसे सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?
फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उधर, घायल युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
