Social Media: जानवर का दिल इंसानों से बड़ा! मालिक के गिरते ही बेचैन हुआ हाथी, सूंड से उठाकर दिखाई वफादारी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। यह वीडियो इंसान और जानवर के रिश्ते की सच्ची तस्वीर दिखाता है। अक्सर कहा जाता है कि बेजुबान जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार और संवेदनशील होते हैं, और इस वीडियो ने इसे सच साबित कर दिया है।

क्या है वीडियो में खास?

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी अपने मालिक के साथ जंगल के रास्ते से गुजर रहा होता है। तभी उसका मालिक अचानक जमीन पर गिरने का नाटक करता है। यह देखकर हाथी बुरी तरह घबरा जाता है। वह तुरंत अपनी सूंड से मालिक को उठाने की कोशिश करने लगता है। इस दौरान सबसे भावुक करने वाली बात यह है कि हाथी यह पूरा ध्यान रखता है कि उसका भारी पैर मालिक के शरीर पर न पड़े। धीरे-धीरे वह अपनी सूंड से उसे उठाता है, मानो कह रहा हो कि “मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ूंगा।” यही दृश्य लोगों के दिल को छू गया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इंस्टाग्राम पर @s_d_entertainments नामक अकाउंट से साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 33 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मत करो इतना प्यार इंसान से मेरे बेजुबान दोस्त, इंसान अक्सर मौके पर अपना जमीर बेच देता है।”

दूसरे ने कहा, “रील के चक्कर में जानवर की फीलिंग्स से खिलवाड़ मत करो भाई, वो सच में तुमसे प्यार करता है।”

वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “जानवरों का प्यार सबसे सच्चा और निर्मल होता है।”

इंसान और जानवर के रिश्ते की सीख

यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि एक गहरा संदेश देता है। यह दिखाता है कि जानवर इंसानों से कितने जुड़ाव और सच्चे भाव से प्यार करते हैं। वे धोखा नहीं देते, छल नहीं करते। उनकी भावनाएं निर्मल और निश्छल होती हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां इंसान-इंसान से ही सच्चा व्यवहार करने में कतराने लगे हैं, वहीं यह वीडियो याद दिलाता है कि बेजुबान भी हमें इंसानियत का सबक सिखा सकते हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra