Asia Cup 2025: पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुविधा, प्लेइंग इलेवन से किसे बाहर करें कप्तान?

एशिया कप 2025 का आगाज़ टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज़ में किया. पहले मैच में भारत ने यूएई को सिर्फ 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए. इस जीत ने भारतीय टीम को जहां आत्मविश्वास दिया है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. असली सवाल यह है कि अर्शदीप सिंह को मौका देने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा?

यूएई मैच में चमके कुलदीप और दुबे

यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव और शिवम दुबे दोनों ने गज़ब की गेंदबाज़ी की. कुलदीप ने चार विकेट चटकाए तो दुबे ने तीन शिकार किए. दोनों की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से भारत ने विपक्षी टीम को आसानी से ढेर कर दिया. दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को इस मैच में मौका नहीं मिला.

अर्शदीप की वापसी लगभग तय

पाकिस्तान जैसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ अर्शदीप को बाहर रखना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है. उन्होंने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, खासकर टी20 वर्ल्ड कप में. उनकी यॉर्कर गेंदें और नई गेंद से स्विंग पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती हैं. इरफान पठान ने भी साफ कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप को खिलाना ज़रूरी है क्योंकि हार्दिक पंड्या पर खालिस तेज गेंदबाज़ की जिम्मेदारी डालना मुश्किल होगा.

बाहर कौन जाएगा?

अब असली पेच यहीं है कि अगर अर्शदीप आते हैं तो कौन जाएगा बाहर? टीम के पास दो ही विकल्प हैं- कुलदीप यादव या शिवम दुबे. कुलदीप ने शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन उनकी कमजोरी है कि वो बल्लेबाजी योगदान नहीं दे पाते. वहीं शिवम दुबे गेंदबाज़ी के साथ-साथ बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं, जो टीम को बैलेंस देता है. यही वजह है कि खतरा कुलदीप पर ज्यादा मंडरा रहा है.

टीम मैनेजमेंट का झुकाव ऑलराउंडर्स की ओर

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हीं खिलाड़ियों को तवज्जो देता आया है, जो दोनों विभागों में योगदान कर सकें. इस लिहाज़ से शिवम दुबे की जगह सुरक्षित दिख रही है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है, भले ही उन्होंने यूएई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी की हो.

भारत की जीत ने टीम का मनोबल ऊंचा किया है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जंग से पहले चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या कुलदीप जैसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ को बाहर करना सही होगा या टीम संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी? इसका जवाब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही मिलेगा.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra