दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद देशभर में 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम आफताब है, जो मुंबई का रहने वाला है।
रांची में आतंकी कनेक्शन का खुलासा
झारखंड ATS और रांची पुलिस की मदद से राजधानी रांची से भी एक बड़ा खुलासा हुआ। यहां लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके से असहर दानिश नामक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया। वह बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से आतंकी संगठन से जुड़ाव के सबूत और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
देशभर में रेड और पूछताछ
दिल्ली स्पेशल सेल ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में कई अहम सुराग मिले हैं। टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों में 12 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क काफी बड़े पैमाने पर सक्रिय था और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
संदिग्ध असहर दानिश पर शक गहरा
रांची से गिरफ्तार असहर दानिश की गिरफ्तारी दिल्ली में दर्ज मामलों के आधार पर की गई। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह स्थानीय स्तर पर किन लोगों से जुड़ा था और क्या रांची को आतंकी गतिविधियों का नया ठिकाना बनाने की कोशिश हो रही थी।
रांची पहले भी रहा है आतंकियों का ठिकाना
रांची का नाम इससे पहले भी कई बार आतंकी गतिविधियों से जुड़ चुका है। यहां से पहले भी संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे इलाके की सघन जांच कर रही हैं और यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि कहीं कोई और संदिग्ध छिपा तो नहीं है।
जल्द हो सकते हैं केस से जुड़े कई बड़े खुलासे
अभी तक की कार्रवाई से साफ है कि दिल्ली और रांची कनेक्शन इस बार भी खतरनाक आतंकी नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस केस से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं, आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस तरह की कार्रवाई बताती है कि देशभर में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल सक्रिय हैं, जिन पर लगातार नजर रखने की जरूरत है।
