‘Loka Chapter 1’ का धमाका: 12 दिन में कमाए 84 करोड़, बागी 4 भी रह गई पीछे

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकर सलमान की फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ भी इस मलयालम सुपरहीरो फिल्म के मुकाबले कमजोर साबित हुई है।

फिल्म ने 12 दिन में कमाए 84 करोड़

फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, और दूसरे हफ्ते के पहले सोमवार को भी इसका कलेक्शन शानदार रहा। पहले वीक में फिल्म ने 54.7 करोड़ रुपये कमाए। 9वें और 10वें दिन फिल्म ने क्रमशः 7.65 करोड़ और 10 करोड़ रुपये की कमाई की। 11वें दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये की सिंगल डे कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया। कुल मिलाकर 12वें दिन दोपहर 5:05 बजे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 84.72 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

हिंदी रिलीज का बड़ा फायदा

फिल्म को मूल रूप से मलयालम और अन्य साउथ भाषाओं में 28 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसके बाद 4 सितंबर को हिंदी वर्जन रिलीज हुआ, जिसने कमाई में चार चांद लगा दिए। हिंदी में फिल्म की रोज़ाना कमाई लगातार बढ़ रही है:

4 सितंबर: 15 लाख

5 सितंबर: 20 लाख

6 सितंबर: 40 लाख

7 सितंबर: 50 लाख

2025 का पहला बड़ा रिकॉर्ड

‘लोका चैप्टर 1’ इस साल की पहली भारतीय फिल्म है जिसने विदेशी मार्केट में भारत से ज्यादा कमाई की। 11 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें भारत से 82.6 करोड़ और विदेशी मार्केट से 97.4 करोड़ रुपये कमाए गए। फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ था, यानी अब तक फिल्म ने अपने बजट का 600 प्रतिशत कमा लिया है। इसके अलावा, फिल्म ने विक्की कौशल की ‘छावा’ का ओवरसीज रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसने वर्ल्डवाइड सिर्फ 91 करोड़ कमाए थे।

‘लोका चैप्टर 1’ ने बदली बॉक्स ऑफिस की तस्वीर

‘लोका चैप्टर 1’ ने इस साल के बॉक्स ऑफिस की पूरी तस्वीर बदल दी है और सुपरहीरो मलयालम फिल्मों के लिए नए मापदंड तय कर दिए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि यह फिल्म विदेशी मार्केट में 100 करोड़ क्लब में कब तक शामिल हो पाती है। फिल्म का लगातार बढ़ता ग्राफ और हिंदी रिलीज से मिलने वाला फायदा इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार करने के लिए तैयार कर रहा है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra