Canada में न्यूरालिंक ने रचा इतिहास, मस्क की ब्रेन चिप से मरीजों को जिंदगी की नई उम्मीद

तकनीक की दुनिया में आए दिन नई खोजें होती रहती हैं, लेकिन इस बार एलन मस्क की कंपनी Neuralink ने इतिहास रच दिया है। कनाडा में पहली बार सफलतापूर्वक ब्रेन चिप इम्प्लांट सर्जरी की गई है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि अमेरिका की मदद के बिना हासिल हुई है। यह न केवल मेडिकल साइंस के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि लाखों मरीजों के लिए नई उम्मीद की किरण भी है, जो न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे हैं।

कनाडा में हुई पहली सफलता

एलन मस्क ने हाल ही में Y Combinator के साथ हुई एक फायरसाइड चैट में जानकारी दी कि, “हमने कनाडा में दो सफल सर्जरी पूरी कर ली हैं और इसमें अमेरिका की कोई सीधी मदद शामिल नहीं थी।” न्यूरालिंक के को-फाउंडर डॉन्गजिन ‘डीजे’ सियो ने भी बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में कुल तीन सर्जरी की गई हैं और आने वाले समय में और भी बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे।

वैश्विक स्तर पर विस्तार

न्यूरालिंक ने अब सिर्फ अमेरिका तक सीमित न रहकर अपना विस्तार कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब अमीरात तक कर लिया है। इसका मतलब है कि कंपनी अपनी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) टेक्नोलॉजी को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों तक तेजी से पहुंचा रही है।

एलन मस्क और लोगों की प्रतिक्रिया

इस बड़ी उपलब्धि पर एलन मस्क ने अपनी टीम को बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूज़र ने पूछा कि क्या यह तकनीक neurological vision loss जैसी बीमारी में मददगार साबित होगी? वहीं एक अन्य ने मज़ाक में लिखा कि कनाडा में अल्ट्रासाउंड के लिए तो दो साल तक इंतजार करना पड़ता है, लेकिन शायद अब ब्रेन चिप जल्दी लग जाएगी।

पहला मानव ट्रायल और मरीज की कहानी

न्यूरालिंक ने सितंबर 2023 में अपना पहला मानव ट्रायल शुरू किया था। जनवरी 2024 में 31 वर्षीय नोलैंड आर्बॉघ पर ब्रेन चिप सर्जरी की गई। 2016 में एक सड़क हादसे के बाद वे गर्दन से नीचे तक पैरालाइज्ड हो गए थे। सर्जरी के बाद उन्होंने कहा कि यह तकनीक 99% तक सफल रही और उन्हें जीवन जीने की नई उम्मीद मिली।

भविष्य की संभावनाएं

लकवाग्रस्त मरीजों को आत्मनिर्भर बनाने की क्षमता

न्यूरोलॉजिकल विज़न लॉस जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान

ब्रेन-चिप टेक्नोलॉजी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाना

कनाडा में हुई यह पहली सफल सर्जरी बताती है कि भविष्य की दुनिया अब और दूर नहीं है। Neuralink ब्रेन चिप न केवल चिकित्सा विज्ञान को नई दिशा दे रही है, बल्कि उन मरीजों के जीवन में रोशनी भी भर रही है, जो अब तक निराशा में जी रहे थे।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra