दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में कई युवा और अनजान खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सबको चौंकाया है. लेकिन इस बार सुर्खियों में वह नाम है जिसे क्रिकेट फैंस पहले से पहचानते तो हैं, लेकिन IPL में वह वैसी छाप नहीं छोड़ पाए थे. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की, जिन्होंने DPL के क्वालिफायर-1 मुकाबले में गेंद से कहर बरपाते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया.
IPL में फ्लॉप, DPL में धमाका
सिमरजीत सिंह IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे थे. हालांकि उस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वह बुरी तरह पिटे थे. इसके बावजूद DPL 2025 की नीलामी में वह सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे. आलोचकों को लगा था कि उनकी कीमत शायद ज्यादा चुकाई गई है, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पूरे सीजन में अपने शानदार खेल से सबको गलत साबित कर दिया. खासकर क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.
बारिश से प्रभावित मैच में चमके
29 अगस्त, शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले पर बारिश का साया था. मैच को घटाकर 15-15 ओवर का कर दिया गया. ऐसी पिच और हालात तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुए और सिमरजीत ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्हें नई गेंद थमाई गई और उन्होंने तुरंत ही अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया.
ओपनर्स को भेजा खाता खोले बिना
दूसरे ही ओवर में उन्होंने ईस्ट दिल्ली के दोनों ओपनर्स हार्दिक शर्मा और अर्पित राणा को पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए. यह शुरुआती झटका इतना बड़ा था कि टीम दबाव में आ गई. इसके बाद उन्होंने कप्तान अनुज रावत को आउट किया, जो टीम के लिए एकमात्र जुझारू पारी खेल रहे थे.
5 विकेट पूरे किए, ईस्ट दिल्ली ढेर
इसके बाद उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज मयंक रावत को चलता किया, जिन्होंने आते ही छक्का जड़ा था. आखिरी शिकार बने नवदीप सैनी, जिन्हें आउट कर सिमरजीत ने अपनी 5 विकेट की झोली पूरी की. उन्होंने अपने 3 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम सिर्फ 88 रन पर ऑलआउट हो गई.
साथी गेंदबाज ने भी मचाया धमाल
सिर्फ सिमरजीत ही नहीं, उनके गेंदबाजी पार्टनर मनी ग्रेवाल ने भी कहर बरपाया. उनके शुरुआती दोनों ओवर मेडन रहे और उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट झटके. शुरुआती 3 विकेट तो मात्र 6 रन पर ही गिर गए थे.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स को मिली बड़ी जीत की नींव
सिमरजीत और ग्रेवाल की जोड़ी ने ईस्ट दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और सेंट्रल दिल्ली किंग्स को मुकाबले में मजबूत पकड़ दिला दी. इस जीत से टीम ने फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए और सिमरजीत ने साबित कर दिया कि वह क्यों इस सीजन में सबसे कीमती खिलाड़ी साबित हुए हैं.
कभी IPL में फ्लॉप करार दिए गए सिमरजीत ने DPL में न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि यह भी दिखा दिया कि सही मौके और भरोसा मिलने पर वह किसी भी बड़े बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं.
