गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बॉलीवुड के लिए खास होता है। इस बार भी सितारों ने बड़े धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। किसी ने अपने घर गणपति की स्थापना की, तो कोई लाल बागचा राजा के दर्शन को पहुंचा। वहीं कई सेलेब्स अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के घर जाकर गणपति पूजन में शामिल हुए। सलमान खान से लेकर दीपिका-रणवीर और जाह्नवी कपूर तक, सभी सितारे इस बार बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए।
खान परिवार ने की धूमधाम से पूजा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना की। इस मौके पर पूरा खान परिवार मौजूद रहा। सलमान खान, सलीम खान, सलमा खान और अरबाज खान ने मिलकर बप्पा की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।
दीपिका-रणवीर की पहली गणेश चतुर्थी
बेटी दुआ के माता-पिता बनने के बाद यह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पहली गणेश चतुर्थी रही। दोनों ने मिलकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और इस मौके को खास बना दिया।
सेलेब्स का लाल बागचा राजा दर्शन
जाह्नवी कपूर लाल रंग की साड़ी, गोल्डन जूलरी और बिंदी में बेहद खूबसूरत दिखीं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लाल बागचा राजा और मनीष मल्होत्रा के घर बप्पा के दर्शन को पहुंचीं। वहीं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने घर गणपति का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।
पहली बार जैकलीन के घर बप्पा
जैकलीन फर्नांडिस ने इस बार पहली बार अपने घर गणपति की स्थापना की। उन्होंने लैवेंडर साड़ी और गजरे से सजे बालों में पूजा की तस्वीरें शेयर कीं। भूमि पेडनेकर ने भी बप्पा का स्वागत किया और हरी बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं।
सितारों का तांता मनीष मल्होत्रा के घर
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर इस बार सेलेब्स का जमावड़ा रहा। काजोल, रेखा, अदिति राव हैदरी और नुसरत भरूचा समेत कई सितारे उनके घर गणपति पूजन में शामिल हुए।
अन्य सितारे भी बप्पा के शरण में
जेनेलिया और रितेश देशमुख बच्चों के साथ पूजा में शामिल हुए। हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल संग घर पर पूजा की। तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा ने ट्विनिंग लुक में गणपति का स्वागत किया और मिठाई बांटी। वहीं रानी मुखर्जी और करण जौहर की बप्पा के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
