यूपी टी20 लीग का 20वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं रहा. मेरठ मैवरिक्स के बल्लेबाजों ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी यकीन करना मुश्किल हो गया. मैच के आखिरी ओवरों में ऋतुराज शर्मा और ऋतिक वत्स ने मिलकर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और 12 गेंदों पर लगातार 12 बाउंड्री लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
भुवनेश्वर कुमार की पिटाई
भारतीय टीम और आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनकी सटीक लाइन-लेंग्थ और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन मेरठ मैवरिक्स के खिलाफ उनका दिन बेहद खराब रहा. 19वां ओवर करने आए भुवी को बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा ने बुरी तरह निशाना बनाया.
पहली गेंद पर छक्का,
फिर वाइड के बाद चौका,
तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार चौके,
और आखिरी गेंद पर एक और शानदार छक्का.
भुवी का यह ओवर 29 रन लुटाकर खत्म हुआ.
विप्रज निगम भी नहीं बचे
भुवनेश्वर की धुनाई के बाद अगला ओवर करने आए लेग स्पिनर विप्रज निगम. लेकिन यहां भी कहानी कुछ अलग नहीं रही. ऋतिक वत्स ने इस ओवर में भी गेंदबाज की जमकर खबर ली.
लगातार दो चौके,
फिर लगातार दो छक्के,
पांचवीं गेंद पर दो रन,
आखिरी गेंद पर एक और छक्का.
इस तरह विप्रज के ओवर में भी 29 रन जुड़े और स्टेडियम में बैठे दर्शकों को क्रिकेट का नजारा देखने को मिला, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
दो ओवर में 58 रन, आखिरी चार ओवर में 91 रन
मेरठ मैवरिक्स की टीम ने केवल 2 ओवर में 58 रन जोड़ दिए. वहीं, आखिरी चार ओवर में उन्होंने 91 रन बना डाले. इस शानदार बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
मैच का सितारा प्रदर्शन
ऋतुराज शर्मा ने महज 37 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए.
कप्तान रिंकू सिंह ने जिम्मेदार पारी खेलते हुए 57 रन जोड़े.
स्वास्तिक चिकारा ने भी 55 रन का योगदान दिया.
ऋतिक वत्स ने मात्र 8 गेंदों पर 35 रन कूटकर स्ट्राइक रेट 400 से ऊपर पहुंचा दिया.
पूरी टीम ने 20 ओवर में 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में विरोधी टीम इतनी बड़ी चुनौती को पार नहीं कर पाई और मेरठ मैवरिक्स ने यह मैच 93 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
क्रिकेट फैन्स के लिए यादगार मैच
यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद खास रहा. जहां एक ओर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और विप्रज निगम चौकों-छक्कों की बरसात में बह गए, वहीं युवा बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि क्रिकेट में किस्मत और जज्बा दोनों किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं. मेरठ मैवरिक्स की यह जीत न केवल लीग पॉइंट्स टेबल के लिहाज से अहम रही, बल्कि इसने दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन का ऐसा तोहफा दिया जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा.
