Hyundai Alcazar पर धोखाधड़ी का आरोप, बॉलीवुड स्टार्स समेत 7 पर भरतपुर में FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान के भरतपुर निवासी 50 वर्षीय कीर्ति सिंह ने दोनों सितारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि हुंडई अल्कजार कार कंपनी के ब्रैंड एंबेसेडर होने के नाते दोनों कलाकारों ने एक ऐसी गाड़ी का प्रचार किया, जो डिफेक्टिव निकली और जिसकी वजह से शिकायतकर्ता और उसके परिवार की जिंदगी खतरे में पड़ गई।

मामला कैसे शुरू हुआ

कीर्ति सिंह ने साल 2022 में करीब 23 लाख 97 हजार रुपये खर्च करके हुंडई अल्कजार खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने 51 हजार रुपये एडवांस दिए और बाकी रकम नकद व लोन के जरिए चुकाई। शुरू में सब ठीक रहा लेकिन कुछ ही महीनों बाद गाड़ी में गंभीर तकनीकी खराबियां सामने आने लगीं।

उनका आरोप है कि जैसे ही गाड़ी की स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सेलरेटर दबाते, तो आरपीएम बढ़ जाता लेकिन गाड़ी कांपने लगती और स्पीड नहीं पकड़ती। ऐसी स्थिति में परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने कई बार कंपनी और डीलर से संपर्क किया लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

न्याय की तलाश में कीर्ति सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। भरतपुर की एसीजेएम कोर्ट संख्या-2 ने उनकी याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस्तगासा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद मथुरागेट थाना पुलिस ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और कंपनी से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक न्यासभंग), 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है। अब मामले की जांच जारी है और पुलिस कंपनी से जुड़े दस्तावेज व कार की तकनीकी रिपोर्ट खंगाल रही है।

किन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

शाहरुख खान- लंबे समय से हुंडई के ब्रैंड एंबेसेडर (1998 से)

दीपिका पादुकोण- 2023 से कंपनी का चेहरा

किम अनसो- सीईओ, हुंडई मोटर इंडिया

तरुण गर्ग- होल टाइम डायरेक्टर और सीईओ

नितिन शर्मा- एमडी, मालवा ऑटो सेल्स कुण्डली

प्रियंका शर्मा- डायरेक्टर, मालवा ऑटो सेल्स कुण्डली

एक अन्य अज्ञात आरोपी

क्यों फंसे स्टार्स?

शिकायतकर्ता कीर्ति सिंह का कहना है कि शाहरुख और दीपिका ने ब्रैंड एंबेसेडर बनकर कंपनी की गाड़ियों की मार्केटिंग और प्रमोशन किया। ऐसे में वे भी इस अपराध में भागीदार हैं क्योंकि उनके प्रचार से प्रभावित होकर ही उपभोक्ता कार खरीदते हैं।

फिलहाल पुलिस ने गाड़ी की तकनीकी जांच और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए हैं। वहीं कंपनी की तरफ से इस मामले में अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि शाहरुख खान लंबे समय से हुंडई के विज्ञापनों का चेहरा रहे हैं और देश-विदेश में उनकी छवि कंपनी की ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल होती रही है। दीपिका पादुकोण भी हाल ही में इस ब्रैंड से जुड़ी थीं। अब देखना होगा कि कानूनी मोर्चे पर यह मामला कितना आगे बढ़ता है और दोनों सितारे व कंपनी इस पर क्या सफाई पेश करते हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra