पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जबरदस्त जनसैलाब देखने को मिला। सभा स्थल पर इतनी भीड़ उमड़ी कि अंदर बैठने की जगह खत्म हो गई और हजारों लोग बाहर सड़क पर और दूरदर्शन की ओबी वैन के पास खड़े होकर पीएम का भाषण सुनते रहे। इस दौरान पीएम ने जहां राज्य की टीएमसी सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, वहीं घुसपैठियों के खिलाफ केंद्र सरकार के मिशन की भी खुलकर चर्चा की।
मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ
बिहार दौरे के बाद पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे और यहां विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने कहा कि कोलकाता जैसे ऐतिहासिक शहर भारत के भविष्य की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं।
घुसपैठ पर सख्त संदेश
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि “घुसपैठियों को भारत में नहीं रहने देंगे। हमने इसके खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। लेकिन TMC और कांग्रेस जैसी पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति कर इनका समर्थन कर रही हैं। सत्ता की भूख में ये दल देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।”
पीएम ने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी, तब तक यहां का विकास बाधित रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता बदलाव लाएगी और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारत के औद्योगिक विकास के जनक थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। उन्होंने भारत की पहली औद्योगिक नीति बनाई थी, लेकिन कांग्रेस की नीतियों ने देश की प्रगति को रोक दिया।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सेना की ताकत से आतंकियों को सबक सिखा रहा है। हमारी सेनाओं ने सीमापार जाकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है और पाकिस्तान आज भी दहशत में है।
दुर्गा पूजा और विकास का संदेश
पीएम ने कहा कि वे ऐसे समय कोलकाता आए हैं जब शहर दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटा है। उन्होंने कहा कि“जब आस्था और आनंद का पर्व विकास के साथ जुड़ता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।” उन्होंने बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार विकास की हर योजना में राज्य के साथ खड़ी है।
कोलकाता में हुई यह रैली बीजेपी के लिए चुनावी दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी ने भीड़ के जरिए दिखा दिया कि बंगाल में जनता बदलाव चाहती है। मेट्रो सेवाओं के शुभारंभ से लेकर घुसपैठ पर सख्त रुख, और ममता सरकार पर सीधे हमले तक पीएम मोदी ने अपने भाषण से साफ संकेत दिया कि आगामी चुनावों में बीजेपी पूरी ताकत से मैदान में है।
