South Africa ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हराया, जम्पा पर आईसीसी की गाज, मैदान पर गुस्सा करना पड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केर्न्स के कजालिस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनके लेग स्पिनर एडम जम्पा पर आईसीसी ने कार्रवाई की है।

जम्पा पर आईसीसी की कार्रवाई

आईसीसी ने एडम जम्पा को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। बयान के अनुसार, जम्पा ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया, जो “मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल” से जुड़ा है। यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में हुई। अपनी गेंद पर मिसफील्ड देखकर जम्पा नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यह शब्द स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए।

आईसीसी ने जम्पा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है। हालांकि, यह उनके पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है। चूंकि उन्होंने अपनी गलती मान ली थी, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली।

साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 296 रन का स्कोर खड़ा किया। एडेन मार्कराम ने शानदार 82 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बवुमा ने 65 रनों की पारी खेली। मैथ्यू ब्रीट्जके ने भी 57 रन जोड़े। वहीं, रयान रिकेल्टन ने 33 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ने मजबूत नींव रखी और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को लगभग 300 तक पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का फ्लॉप शो

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आई। टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 198 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गेंदबाज भी शुरुआत से ही असरदार साबित नहीं हो सके।

सीरीज में बढ़त के साथ साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास ऊंचा

पहले वनडे में शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अब सीरीज में वापसी करने के लिए बाकी दोनों मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की बात यह भी है कि खिलाड़ियों का अनुशासन और मैदान पर आचरण भी अब सवालों के घेरे में है।

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हर पहलू में मात दी। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग – तीनों में अफ्रीकी टीम भारी पड़ी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को हार के साथ ही एडम जम्पा की सजा जैसी अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले मैचों में किस तरह वापसी करती है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra