Bihar: नवादा रैली में गरजे राहुल, बीजेपी और चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा-“जनता खुद मांगेगी एफिडेविट, वोट चोरी नहीं होने देंगे”

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को बिहार के नवादा जिले के सैदपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंच से सीधा सवाल उठाया कि क्या बिहार के युवा अपना वोट चोरी होने देंगे? उन्होंने कहा कि वोट ही गरीबों की सबसे बड़ी ताकत है। अगर वोट चला गया तो गरीबों से जमीन, राशन कार्ड और बाकी सब कुछ छीन लिया जाएगा।

“चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर कर रहे हैं वोट चोरी”

राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर “चुनाव चोरी” कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में वोटों की चोरी हुई है।

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ वोटरों का फर्क सामने आया। लोकसभा चुनाव में जिन्होंने वोट डाला, वही लोग विधानसभा में वोटर लिस्ट से गायब हो गए। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बारे में सवाल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। न तो वोटर लिस्ट दिखाई गई, न ही मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी।

“जनता खुद मांगेगी एफिडेविट”

राहुल गांधी ने कर्नाटक का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल सीट की जांच में सामने आया कि एक विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए। उनका आरोप है कि बीजेपी हार रही थी, लेकिन फर्जी वोट डालकर चुनाव जीता गया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा, कि“आप कांग्रेस से एफिडेविट मत मांगिए। अब जनता खुद आपसे एफिडेविट मांगेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अपने वोट की चोरी नहीं होने देगी।

“बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी हुआ था”

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार का विकास रुका हुआ है और एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी हुआ था। उन्होंने वादा किया कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इस चुनावी गड़बड़ी की जांच होगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

65 लाख वोटर काटे जा रहे- राहुल

राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार में इस समय 65 लाख वोटर सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और गरीब जनता के अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें और अपने वोट की रक्षा करें।

महंगाई, बेरोजगारी और फर्जी बिल का मुद्दा

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बेरोजगारी, महंगाई और बिजली के फर्जी बिलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है और जनता पर हर तरफ से बोझ डाला जा रहा है।

राहुल गांधी की नवादा रैली में मुख्य संदेश यही रहा कि वोट ही जनता की सबसे बड़ी ताकत है और अगर इसे बचाया नहीं गया तो बाकी सब कुछ छिन जाएगा। उनकी यह “वोटर अधिकार यात्रा” आने वाले चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक अभियान मानी जा रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra