Mumbai में सेलेक्शन मीटिंग, अजीत अगरकर और नीतू डेविड के पैनल लेंगे बड़ा फैसला, एक ही दिन में दो टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 19 अगस्त का दिन बेहद खास रहने वाला है। इस दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न केवल एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष टीम का ऐलान करेगा, बल्कि इसी दिन आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम भी चुनी जाएगी। यानी मंगलवार को एक ही दिन में दो टीम इंडिया का ऐलान होगा।

महिला वर्ल्ड कप का आयोजन

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 30 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा। हालांकि पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। अब फैंस की नजर इस पर है कि कौन-सी 15 खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मुंबई में होगी सेलेक्शन मीटिंग

मंगलवार को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में दो अलग-अलग सेलेक्शन कमेटियां काम में जुटेंगी। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति एशिया कप 2025 के लिए टीम चुनेगी। वहीं नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली महिला चयन समिति विमेंस वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान करेगी। महिला टीम का ऐलान सेलेक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज जीतने वाली ज्यादातर खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी।

शेफाली वर्मा पर टिकी नजरें

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। फिलहाल स्मृति मंधाना और युवा ओपनर प्रतीका रावल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। प्रतीका ने सिर्फ 14 वनडे में ही 54 की औसत से 703 रन बनाए हैं और खासा प्रभावित किया है।

शेफाली वर्मा की वापसी होगी या नहीं?

लगातार खराब फॉर्म के चलते शेफाली को टीम से बाहर कर दिया गया था। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टी20 में वापसी की थी, लेकिन वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला। इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वे केवल एक अर्धशतक ही बना सकीं। ऐसे में उनका चयन अभी भी सवालों के घेरे में है।

हरलीन देओल की परीक्षा

मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज हरलीन देओल को भी लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वे अब तक प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाई हैं। इस बार सेलेक्टर्स का भरोसा उन पर बरकरार रहता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

गेंदबाजी विभाग में नए चेहरे

गेंदबाजी विभाग में नए खिलाड़ियों की एंट्री तय मानी जा रही है।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अरुणधति रेड्डी के कंधों पर रहेगी।

युवा पेसर क्रांति गौड़ और स्पिनर श्री चराणी के चयन की भी संभावना है।

वहीं स्पिन विभाग में स्नेह राणा, राधा यादव और दीप्ति शर्मा की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

फैंस की उम्मीदें

भारतीय फैंस की नजरें अब मंगलवार पर टिकी हैं। एक तरफ वे पुरुष टीम का एशिया कप स्क्वॉड देखना चाहते हैं, तो दूसरी तरफ महिला टीम के वर्ल्ड कप मिशन के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों का भी बेसब्री से इंतजार है।

देखा जाए तो कुल मिलाकर, 19 अगस्त भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए डबल सरप्राइज वाला दिन होगा, जब एक साथ टीम इंडिया (मेंस और वुमेंस) का ऐलान किया जाएगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra