UAE में एशिया कप: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, गिल पर संशय बरकरार

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले सबसे बड़ा सवाल यह था कि टीम की कप्तानी किसे मिलेगी? क्या हाल ही में सर्जरी के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे या किसी नए खिलाड़ी को कमान मिलेगी? अब इस पर से पर्दा उठ चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने सूर्या को फिट घोषित कर दिया है और इसी के साथ साफ हो गया है कि आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे।

सूर्या की फिटनेस ने दिलाई राहत

सूर्यकुमार यादव ने कुछ हफ्ते पहले हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वे रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। इस कारण उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और रिपोर्ट में साफ हो गया कि सूर्या पूरी तरह फिट हैं।

इस खबर ने चयन समिति और टीम प्रबंधन दोनों को राहत दी है। अब 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान होना है और कप्तानी को लेकर किसी तरह की दुविधा नहीं रहेगी।

सेलेक्शन मीटिंग में भी रहेंगे शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या न सिर्फ टीम की कप्तानी करेंगे बल्कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे। कप्तान के तौर पर उनका इनपुट टीम के बैलेंस और संयोजन तय करने में अहम रहेगा। माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत होगी क्योंकि वे T20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

शुभमन गिल पर टेढ़ी नजर

अब जबकि सूर्या फिट होकर लौट आए हैं, तो चयन समिति के सामने अगली चुनौती शुभमन गिल को लेकर है। गिल इस समय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं। पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि अगर सूर्या फिट नहीं होते तो गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती थी। लेकिन अब सूर्या की वापसी के बाद गिल की टीम में जगह पक्की होगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है।

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी 19 अगस्त को मिलेगी और 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।

क्यों अहम है सूर्या की कप्तानी?

वे T20 फॉर्मेट में भारत के सबसे आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

कप्तान के तौर पर वे टीम को आक्रामक अंदाज में लीड करते हैं।

उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम को गहराई और लचीलापन मिलता है।

फिटनेस टेस्ट पास कर लेने के बाद उनका आत्मविश्वास भी और बढ़ेगा।

सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर जो असमंजस था, वह अब खत्म हो चुका है। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में उन्हीं की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। हालांकि शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ियों को लेकर अंतिम फैसला 19 अगस्त की सेलेक्शन मीटिंग के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इतना तय है कि सूर्या की वापसी से टीम इंडिया को बड़ी मजबूती और आत्मविश्वास मिला है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra