Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाने के 12 अचूक उपाय, सुख-समृद्धि, धन लाभ और इच्छाओं की होगी पूर्ति

देशभर में 16 अगस्त 2025, शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं, लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी पर कुछ विशेष उपाय करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि, धन लाभ और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं इस खास दिन के 12 अचूक उपाय-

1. नौकरी में पदोन्नति के लिए उपाय

जिन्हें लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल रहा, वे जन्माष्टमी के दिन 7 छोटी कन्याओं को घर बुलाकर सफेद मिठाई या खीर खिलाएं. यह उपाय लगातार 5 शुक्रवार करने से पदोन्नति और धन लाभ के योग बनते हैं.

2. इच्छा पूर्ति के लिए उपाय

जन्माष्टमी से लगातार 27 दिनों तक किसी कृष्ण मंदिर में नारियल और बादाम का दान करें. इससे सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

3. धन लाभ के लिए उपाय

सुबह स्नान के बाद राधा-कृष्ण मंदिर जाकर पीले फूल अर्पित करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

4. सुख-समृद्धि के लिए उपाय

पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर तिलक करें. इससे मन को शांति और घर में समृद्धि आती है.

5. केले का पौधा लगाना

लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए जन्माष्टमी पर केले का पौधा लगाएं और नियमित देखभाल करें.

6. पान के पत्ते का उपाय

भगवान कृष्ण को पान का पत्ता चढ़ाकर उस पर रोली से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रखें. इससे धन वृद्धि होती है.

7. खीर का भोग

कृष्ण जी को खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डालें.

8. दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक

कृष्ण जी का जलाभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

9. मंत्र जाप

तुलसी की माला से 11 बार यह मंत्र जपें-

“क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:”

इससे समस्याएं खत्म होती हैं.

10. पीले वस्त्र और फल का दान

पीले कपड़े, फल या अनाज का दान करें.

11. केसर दूध का अभिषेक

रात 12 बजे केसरयुक्त दूध से कृष्ण जी का अभिषेक करें.

12. तुलसी की परिक्रमा

इस दिन शाम को तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक जलाकर ‘ॐ वासुदेवाय नम:’ का जाप करते हुए परिक्रमा करें.

इन सरल और पारंपरिक उपायों को जन्माष्टमी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं, समस्याएं दूर होती हैं और भगवान श्रीकृष्ण का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra