Delhi में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश यादव बैरिकेड कूदे, महिला सांसदों संग हिरासत में ली गईं प्रिया सरोज

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन राजनीतिक हलचल से भरा रहा। वोटर लिस्ट रिविजन के विरोध में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। इस मार्च में समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शामिल हुए। पुलिस ने इस मार्च को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए थे, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैरिकेड कूदकर आगे बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया।

पूरे जोश से नारे लगाते रहीं प्रिया सरोज

इस मार्च में कई महिला सांसद भी शामिल हुईं। इनमें टीएमसी की महुआ मोइत्रा और सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज विशेष चर्चा में रहीं। प्रदर्शन के दौरान महुआ मोइत्रा सहित एक अन्य महिला सांसद की तबीयत बिगड़ गई, जबकि हिरासत में लिए जाने के बाद बस में भी प्रिया सरोज पूरे जोश से नारे लगाती नजर आईं।

प्रिया की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में

प्रिया सरोज, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। वह सपा के वरिष्ठ नेता और केराकत विधानसभा सीट से विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं। प्रिया की पर्सनल लाइफ भी इस समय सुर्खियों में है क्योंकि जल्द ही उनकी शादी भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से होने वाली है।

2024 के लोकसभा चुनावों में दर्ज की थी जीत

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज ने बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज को 35,850 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में उन्होंने 11 लाख रुपये की कुल संपत्ति का खुलासा किया था। इसमें 75 हजार रुपये नकद और 10 लाख से अधिक की राशि केनरा बैंक और यूनियन बैंक के खातों में जमा बताई गई थी। इसके अलावा उनके पास 32 हजार रुपये कीमत के गहने भी हैं।

उत्तर प्रदेश से इस समय कुल 6 महिला सांसद हैं, जिनमें से 4 समाजवादी पार्टी से हैं — डिंपल यादव, इकरा हसन, प्रिया सरोज और रुचि वीरा। वहीं बीजेपी से हेमा मालिनी और अपना दल (सोनेलाल) से अनुप्रिया पटेल महिला सांसद हैं।

यूपी की महिला सांसदों में सबसे अमीर हेमा मालिनी

अगर संपत्ति की बात करें तो यूपी की महिला सांसदों में सबसे अमीर हेमा मालिनी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में 278 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। इसमें करीब 56 लाख रुपये नकद और 11 करोड़ से अधिक की राशि बैंक खातों व अन्य जगह जमा बताई गई थी। उनकी नेटवर्थ, समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से लगभग 278 करोड़ 82 लाख रुपये ज्यादा है।

हेमा मालिनी 2014 में मथुरा से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंची थीं, जब उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को हराया था। इसके बाद से वह लगातार मथुरा सीट से जीत दर्ज करती आ रही हैं और आज भी बीजेपी की प्रमुख चेहरों में गिनी जाती हैं।

दिल्ली में हुए इस विरोध प्रदर्शन ने जहां चुनाव आयोग के फैसले पर विपक्ष की नाराजगी को दिखाया, वहीं अखिलेश यादव का बैरिकेड कूदना और प्रिया सरोज का जोश से नारे लगाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra