कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में किन्नर काजल और उसके गोद लिए भाई देवा की रहस्यमय हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे प्रेम संबंधों में टकराव या पुरानी दुश्मनी हो सकती है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्या से पहले और बाद की पूरी घटना स्पष्ट हो सके.
वारदात से पहले काजल की आखिरी झलक
काजल को आखिरी बार 4 अगस्त की शाम 8:15 बजे घर के बाहर सब्जी लेते देखा गया था. उसी दिन पड़ोस में रुद्राभिषेक हो रहा था, जिसके चलते वहां का दरवाजा खुला रहा और कैमरे की नजर बाधित हो गई. इस वजह से यह पता नहीं चल सका कि उस समय काजल के घर में और कौन दाखिल हुआ.
मूल रूप से मैनपुरी जिले के धरमंगदपुर गांव की 25 वर्षीय काजल करीब एक महीने पहले योगेंद्र विहार में आकर रहने लगी थी. वह देवा के साथ सेवानिवृत्त फौजी अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी, जो उसके गुरु शिवानीप के जरिए मिला था. 4 अगस्त की शाम 6:34 बजे उसने आखिरी बार अपनी मां और बहन से फोन पर बात की थी. इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए.
कैसे खुला हत्या का राज
6 अगस्त को मां गुड्डी देवी ने किन्नर देविका से संपर्क किया और खुद मैनपुरी से कानपुर के लिए निकल पड़ीं. देविका, मकान मालिक के रिश्तेदार पप्पू के साथ घर पहुंची. दूसरी चाबी से गेट खोला गया तो काजल का कमरा अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़ने पर देवा का शव फर्श पर और काजल का शव बेड के अंदर छिपा मिला. कमरे में तेज बदबू फैल चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देवा की मौत गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई, जबकि काजल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जिसके चलते उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है.
काजल की मां ने तीन लोगों पर जताया शक
वहीं काजल की मां ने तीन लोगों पर शक जाहिर किया है. जिनमें पहला नाम आलोक उर्फ गोलू का है, जो कि काजल का पुराना प्रेमी है और पुणे में मौजूद है. दूसरा नाम आकाश का है, जो कि करीबी है, उसके साथ ही रहता था और मकान की चाबी भी उसके पास थी. दोनों ने मिलकर नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये एडवांस दिए थे. तीसरा नाम हेमराज उर्फ अजय का है. जो पहले देविका के साथ रिश्ते में था, लेकिन पत्नी के विरोध के बाद यह रिश्ता टूटा और वह काजल के करीब आ गया, जिससे देविका और हेमराज के बीच मतभेद हुए.
फिलहाल आकाश और हेमराज फरार हैं, जबकि आलोक पुणे में है.
इंस्टाग्राम अकाउंट से रोज हो रहा स्टेटस अपडेट
घर वालों ने दावा किया है कि काजल के इंस्टाग्राम अकाउंट से रोज नया स्टेटस डाला जा रहा है, जबकि उसकी मौत हो चुकी है. शक है कि यह काम हत्यारा ही कर रहा है, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही पुलिस
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है और सबसे ज्यादा शक आकाश पर है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं और जल्द सच सामने लाने का दावा किया गया है.
