बारिश का मौसम जहां एक ओर ठंडक और सुकून लाता है, वहीं दूसरी ओर घर के कामों में कई परेशानियां भी खड़ी कर देता है। खासतौर पर महिलाओं को किचन और कपड़ों से जुड़ी कुछ आम समस्याएं ज्यादा झेलनी पड़ती हैं, जैसे फ्रिज से बदबू आना, अनाज में कीड़े लगना या फिर कपड़ों में सीलन की बदबू। लेकिन कुछ आसान घरेलू हैक्स इन सभी झंझटों को चुटकियों में सुलझा सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे सिंपल और स्मार्ट ट्रिक्स, जो घर के काम को आसान बना देंगे।
1. फ्रिज की बदबू हटाने का आसान तरीका
अगर बिजली जाने या उमस के कारण फ्रिज से बदबू आने लगे, तो एक कटोरी में नमक भरकर फ्रिज के अंदर रख दें। बदबू ज्यादा हो तो उसमें मीठा सोडा और नींबू के टुकड़े भी रख सकते हैं। ये मिलकर दुर्गंध को तेजी से खत्म करते हैं।
2. बारिश में चीनी, नमक और अनाज में सीलन का इलाज
नमी के कारण मसाले, अनाज, चीनी और नमक जल्दी खराब हो जाते हैं। इससे बचने के लिए:
सभी चीजें एयरटाइट कंटेनर में रखें।
चावल और चीनी में लौंग डाल दें।
नमक की डिब्बी में एक पोटली में बांधकर चावल डालें।
सिलिका जेल पैकेट भी नमी को सोखने में मदद करता है, खासतौर पर मसालों और चीनी में।
3. जले बर्तन और चूल्हे की सफाई
अगर कड़ाही या गैस चूल्हा जल जाए तो गर्म बर्तन में आइस क्यूब डालें और थोड़ी देर बाद साफ कर लें।
इसके अलावा बर्तन में बेकिंग सोडा, नींबू का रस, विनेगर और थोड़ा पानी डालकर 5 मिनट तक उबालें – जली चिकनाई और दाग अपने आप छूट जाएंगे।
4. राजमा और छोले जल्दी पकाने का ट्रिक
अगर राजमा या छोले भिगोना भूल जाएं, तो प्रेशर कुकर में नमक डालकर दो सीटी लगाएं। फिर आइस क्यूब डालकर दोबारा पकाएं। इससे बिना भिगोए भी राजमा-छोले जल्दी गल जाते हैं।
5. कपड़ों से सीलन और बदबू हटाएं ऐसे
बारिश में सूखते नहीं, जिससे उनमें सीलन की गंध आ जाती है। इससे निजात पाने के लिए:
एक बाल्टी पानी में थोड़ा विनेगर और नींबू का रस डालें।
कपड़े कुछ देर भिगोकर मशीन में धोएं और सुखा दें।
अगर धूप निकले तो कपड़ों को सीधा धूप में रखें – बदबू पूरी तरह चली जाएगी।
इन छोटे-छोटे घरेलू उपायों को अपनाकर न सिर्फ आप अपनी एनर्जी बचा सकती हैं, बल्कि घर भी पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और खुशबूदार बना सकती हैं। स्मार्ट वर्क से घर की जिम्मेदारियां अब थकाऊ नहीं, बल्कि आसान और मजेदार बन सकती हैं!
