उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बहुत ही दर्दनाक और डरावनी खबर सामने आई है। धराली गांव में अचानक बादल फट गया, जिससे खीर गाड़ नाम की जलधारा का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ गया। इस वजह से पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा नीचे की ओर बहता चला आया और धराली कस्बे में तबाही मचा दी। कई घर, होटल और दुकानें इसकी चपेट में आ गए। अचानक आई इस आपदा ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
20 सेकेंड में पूरा इलाका पानी और मलबे से भरा
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह केवल 20 सेकेंड के भीतर पूरा इलाका पानी और मलबे से भर गया। लोग डर के मारे चीखते-चिल्लाते नजर आए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। यह पूरा नजारा बेहद दिल दहला देने वाला था।
60 लोगों के लापता होने की आशंका
स्थानीय प्रशासन और बचाव एजेंसियों के अनुसार, इस घटना में लगभग 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। मलबा और पानी कई घरों और होटलों में घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। धराली बाजार इलाके में तो मलबे ने दुकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। कई दुकानों का सामान पानी में बह गया और लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। भटवाड़ी से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को फौरन धराली भेजा गया। साथ ही स्थानीय पुलिस, फायर विभाग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फंसे हुए लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने सभी जरूरी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं।
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से की अपील
उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नदियों और नालों के पास जाने से बचें, और अपने बच्चों व मवेशियों को भी सुरक्षित जगह पर रखें। SDRF और आर्मी की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
धराली बाजार इलाके में बाढ़ के कारण दुकानें और सड़कें पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। सड़कें मलबे से भर गई हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है। फिलहाल प्रशासन मलबा हटाने और रास्ते खोलने का प्रयास कर रहा है।
पूरे गांव में अभी भी दहशत का माहौल है। लोग अपने परिजनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस भीषण आपदा के बाद राज्य सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
