साल 2013 में एक मलयालम फिल्म आई थी जिसने यह साबित कर दिया कि अगर कहानी दमदार हो तो फिल्म का बजट मायने नहीं रखता। हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ की, जिसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल और आशा शरत जैसे कलाकार नजर आए थे।
इस फिल्म का बजट सिर्फ 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच बताया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई ने सबको चौंका दिया। ‘दृश्यम’ ने दुनियाभर में लगभग 62 करोड़ रुपये की कमाई की और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
150 दिन चली थिएटर में, बनी ब्लॉकबस्टर
‘दृश्यम’ सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं थी, बल्कि यह मलयालम सिनेमा के इतिहास में 150 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने वाली गिनी-चुनी फिल्मों में से एक बनी। यह फिल्म मलयालम सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार किया। इसके कंटेंट और परिवारिक ड्रामा को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
6 भाषाओं में बनी रीमेक, हिंदी में भी बड़ी हिट
‘दृश्यम’ की सफलता सिर्फ मलयालम तक सीमित नहीं रही। इस फिल्म का हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और सिंहली समेत 6 भाषाओं में रीमेक बनाया गया। हिंदी में अजय देवगन ने फिल्म को रीमेक किया जो 2015 में रिलीज हुई। हिंदी वर्जन भी उतना ही सफल रहा और दर्शकों को खूब पसंद आया।
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ भी रही सुपरहिट
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ भी सुपरहिट रही और इसके बाद 2022 में इसका दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ भी आया, जिसने शानदार कमाई की। अब मेकर्स इसकी तीसरी कड़ी पर काम कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि ‘दृश्यम 3’ को मलयालम और हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ शूट करने की योजना बनाई जा रही है।
फिर साथ दिखेंगे मोहनलाल और अजय देवगन
‘दृश्यम 3’ के लिए मोहनलाल मलयालम वर्जन में और अजय देवगन हिंदी वर्जन में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी को दो भाषाओं में एक साथ फिल्माने का प्लान है, ताकि दोनों वर्जनों में एक जैसा प्रभाव रहे।
‘दृश्यम’ की सफलता इस बात का सबूत है कि फिल्म का बजट नहीं, बल्कि कहानी और भावनात्मक जुड़ाव ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाते हैं। इस फिल्म ने यह भी दिखाया कि साउथ की सिनेमा इंडस्ट्री न सिर्फ कंटेंट में दमदार है, बल्कि उसकी कहानियां देशभर में दर्शकों को प्रभावित कर सकती हैं। ‘दृश्यम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मिसाल बन गई है कि छोटी शुरुआत भी बड़ी उड़ान ले सकती है।
