EPIC डबल नंबर का झोल!खुद के उठाए सवालों में फंसे तेजस्वी यादव, अब क्या होगा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद छिड़ गया है। उन पर दो अलग-अलग EPIC नंबर रखने का आरोप है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, लेकिन ये दावा उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है।

बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नया बवाल मचा है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसका केंद्र बने हैं । उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है, उनके इस बयान से अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला सिर्फ मतदाता सूची से नाम हटने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह आरोप लग रहा है कि तेजस्वी यादव के पास दो-दो EPIC नंबर हैं – यानी दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में खोजना चाहा, तो वह नहीं मिला। इसके जरिए उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं। लेकिन इस दावे के बाद मामला पलट गया।

तेजस्वी के पास एक नहीं दो EPIC नंबर

दरअसल तेजस्वी यादव के मामले में अब यह बातें भी सामने आ रही है कि उनका इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर एक नहीं बल्कि दो है। तेजस्वी यादव का पहला एपिक नंबर RAB29161200 है जबकि दूसरा RAB0456228 है।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा जो EPIC नंबर और वोटर आई कार्ड नंबर दिया गया है वह RAB2916120 है, जबकि चुनाव आयोग और पटना निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा जो जारी किया गया है उसका EPIC नंबर RAB0456228 है।

EPIC नंबर का क्या है मतलब?

EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर एक यूनिक पहचान संख्या होती है, जो चुनाव आयोग द्वारा हर रजिस्टर्ड मतदाता को दी जाती है। यह नंबर मतदाता की पहचान और वोट डालने का अधिकार साबित करता है। एक व्यक्ति के पास एक ही EPIC नंबर होना चाहिए।

विपक्षी दलों का हमला

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव दो-दो चुनाव पहचान पत्र रखे हुए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। सक्षम प्राधिकार जांच करे, तेजस्वी यादव दो-दो वोटर कार्ड रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले कौटिल्य नगर के पते पर 2014 में वोटर कार्ड बनवाया था। बाद में उनका पता 10 सर्कुलर रोड, पटना हो गया।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “जैसे पिता, वैसे पुत्र। लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह से हमला करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment