England में गेंदबाजी के बाद बल्ले से मचाया धमाल, ओवल टेस्ट में आकाशदीप ने चौथे नंबर पर आकर ठोकी फिफ्टी

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में चौथे नंबर पर आकर शानदार बल्लेबाजी से फिफ्टी जमाकर हंगामा मचा दिया। दूसरे दिन नाइटवॉचमैन के तौर पर आए इस खिलाड़ी ने तीसरे दिन ये खास उपलब्धि हासिल की।

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाज आकाशदीप ने ऐसा खेल दिखाया कि बैजबॉल की हवा निकल गई। गेंद से कहर बरपाने के बाद उन्होंने बल्ले से भी कमाल कर दिया। भारत की दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के तौर पर तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे आकाशदीप ने 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इंग्लिश गेंदबाजों का दम निकाल दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन 75 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। यशस्ववी जायसवाल के साथ आकाशदीप ने अच्छी सांझेदारी निभाई। दूसरे दिन के खेल में 4 रन पर नॉट आउट पर लौटे। खेल के पहले सेशन में टीम का विकेट गिरने से बचाया और साथ ही जबरदस्त रन स्कोर बनाया। उन्होंने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी खेली। 70 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था। जब आकाशदीप आउट हुए तो स्कोर 177 रन था।

आकाशदीप की फिफ्टी महज 70 गेंदों में पूरी हुई। उन्होंने कुल 94 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। यह पारी ना सिर्फ दर्शकों के लिए रोमांचक रही, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई। आखिरकार गस एटकिंसन की गेंद पर क्रेग ओवरटन ने उनका कैच पकड़कर इस शानदार पारी का अंत किया। इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट में आकाशदीप ने गेंद से भी तहलका मचाया था।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment