बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के एक दर्दनाक अनुभव का खुलासा किया, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था. यह घटना तब हुई जब सोनम सिर्फ 13-14 साल की थीं. उन्होंने बताया कि कैसे एक शख्स ने पब्लिक प्लेस पर उनके साथ गलत हरकत की, जिससे वह कई सालों तक सदमे में रहीं और इस बारे में किसी से बात नहीं कर पाईं.
थिएटर में हुआ था भयानक हादसा
सोनम कपूर ने यह वाकया फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो ‘द बॉलीवुड राउंड-टेबल 2016’ में साझा किया था. उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक थिएटर में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की एक फिल्म देखने गई थीं. अपनी दोस्तों के साथ समोसा खरीदते समय, एक आदमी ने पीछे से आकर उनके साथ गलत हरकत की. सोनम ने कहा, “कोई आदमी पीछे से आया और उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे. मैं कांप गई और पूरी तरह से अंदर से हिल गई थी.”
सालों तक छुपाए रखा दर्द
इस घटना के बाद सोनम को कुछ समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ. वह बस रोने लगीं और चुपचाप फिल्म देखती रहीं. उन्होंने अपने साथ हुई इस अप्रिय घटना के बारे में अपने दोस्तों या परिवार में से किसी को नहीं बताया. सोनम ने सालों तक इस दर्द को अपने अंदर दबाए रखा. उनके इस खुलासे से यह बात सामने आती है कि यौन शोषण का शिकार हुई कई एक्ट्रेसेस ने अपने बचपन के ऐसे अनुभवों को सालों तक छिपाए रखा है.
बचपन के ऐसे अनुभवों का गहरा प्रभाव
सोनम का यह खुलासा उन कई अभिनेत्रियों की कहानियों से मिलता-जुलता है, जिन्होंने बचपन में छेड़छाड़ और यौन शोषण का सामना किया है. ऐसी घटनाएं पीड़ितों को अंदर तक तोड़ देती हैं और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती हैं. सोनम के इस साहस भरे खुलासे से समाज में ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बात करने की ज़रूरत और बढ़ जाती है, ताकि पीड़ितों को समर्थन मिल सके और वे अपने अनुभवों को साझा करने में सुरक्षित महसूस करें.
