उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेवरही कस्बे के किदवई नगर में एक पुराने मकान की सफाई के दौरान अचानक कोबरा सांप निकलने लगे। देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
कैसे सामने आई घटना?
दरअसल किदवई नगर स्थित एक पुराना मकान कई दिनों से खाली था। रविवार सुबह घर की सफाई की जा रही थी। जैसे ही फर्श और कोनों की सफाई शुरू हुई, एक कमरे से सांप की तेज फुफकार सुनाई दी। परिवार ने देखा कि एक के बाद एक कोबरा बाहर आ रहे हैं। शुरुआत में परिजन समझ नहीं पाए कि क्या करें, लेकिन जब 9 कोबरा नजर आए तो घर में दहशत फैल गई। तुरंत स्नेक कैचर और प्रशासन को सूचना दी गई।
स्नेक कैचर टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची और बेहद सावधानी से सभी कोबरा को पकड़ा। टीम ने बताया कि ये सभी सांप जहरीले और खतरनाक थे। अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पकड़े गए सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
पुराना घर और नमी बनी कारण
मकान मालिक के अनुसार, यह मकान काफी पुराना है और लंबे समय से उसमें नमी बनी हुई थी। संभव है कि जमीन के नीचे सांपों ने अपना ठिकाना बना लिया था। विशेषज्ञों के मुताबिक, बारिश और नमी के कारण सांप अक्सर ऐसे स्थानों में छिप जाते हैं।
इलाके में फैली दहशत, लोगों ने की मांग
इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है। लोग नगर पंचायत से इलाके में फॉगिंग और सफाई कराने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी और सभी सांप सुरक्षित पकड़ लिए गए।
