Entertainment: देशभक्ति के रंग में रंगने आ रहे हैं सलमान खान-सनी देओल सहित ये 4 सितारे, थिएटर में मचेगा धमाल!

सलमान खान, सनी देओल, अनुपम खेर और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे आर्मी के जांबाजों की कहानियां लेकर दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की चिंगारी जगाने आ रहे हैं।

साल 2025 की शुरुआत में स्काई फोर्स और इमरजेंसी कई देशभक्ति फिल्में रिलीज हुई थी। फिल्मों में कई तरह के जॉनर होते हैं, जिसमें कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, जैसे कई और शामिल हैं। लेकिन जब पेट्रियोटिक फिल्म की बात करें, तो लोगों को ऐसी फिल्में काफी पसंद आती है। आने वाले महीने में ऐसी ही कुछ कहानियां हमारे सामने आने वाली हैं, जो कि दर्शकों को अनोखी जिंदगियों के साथ देशभक्ति की भी सीख देकर जाएगी।

इनमें इंडियन आर्मी की कहानियों का जिक्र किया गया। सलमान खान, सनी देओल, अनुपम खेर और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे आर्मी के जांबाजों की कहानियां लेकर आ रहे।

तन्वी द ग्रेट:

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को रिलीज होगी।कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें अनुपम खेर ने बताया कि ये कहानी उनकी भतीजी की कहानी से इंस्पायर है। यह कहानी एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की तन्वी की है, जो अपने शहीद पिता का सपना पूरा करने के लिए सेना में भर्ती होने का फैसला करती है। फिल्म संवेदनशीलता के साथ साहस और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश करती है।

बॉर्डर 2

सनी देओल की बात की जाए, तो इस साल वो फिल्म जाट में नजर आए थे। लोगों ने उनकी फिल्म को पसंद किया था। अब वो जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। अनुराग सिंह की डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म साल 2026 के शुरुआती महीने में रिलीज होने वाली है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी शामिल है। ये फिल्म जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है।

बैटल ऑफ गलवां

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवां 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवां घाटी की झड़प पर आधारित है। यह फिल्म अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी। जिसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म लद्दाख की असली लोकेशन पर शूट की गई है।

इक्कीस

वहीं धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और वरुण धवन स्टारर फिल्म इक्कीस भी आर्मी की कहानियों को दिखाती है। ये फिल्म आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की है, जो 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा भी शामिल है। ये फिल्म इस साल अक्टूबर महीने मे रिलीज होने वाली है, जिसमें धर्मेंद्र, अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभा रहे हैं।

लाहौर 1947:

सनी देओल कि एक और देशभक्ति फिल्म लाहौर 1947 में भी नजर आएंगे, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट भले ही तय न हुई हो, लेकिन दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment