Azamgarh: पूर्वांचल में सपा का नया शक्ति केंद्र, अखिलेश का मिशन 2027 का सियासी दांव पेंच शुरू

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में अपनी नई प्रयोगशाला “पीडीए भवन” खोला है, जिसका उद्देश्य 2027 के यूपी विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल क्षेत्र में पार्टी का वर्चस्व बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को पीडीए से जोड़ने का काम किया जाएगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर चर्चाओं में है, दरअसल अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपनी नई प्रयोगशाला जिसका नाम “पीडीए भवन” खोलकर 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है।

आजमगढ़ जिले के अनवरगंज में बने इस अत्याधुनिक कार्यालय का उद्देश्य न केवल पार्टी गतिविधियों को संचालित करना है, बल्कि यह युवाओं को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का प्रशिक्षण केंद्र भी बनेगा। अखिलेश यादव यहां से पूर्वांचल के 20 जिलों को साधने की रणनीति बना रहे हैं, क्योंकि राज्य की सत्ता का रास्ता इसी इलाके से होकर गुजरता है।

“पीडीए भवन” एकता की सत्ता

आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने पूर्वांचल को साधने का प्लान बनाया है। सपा यहीं से 2027 में पूर्वांचल के सियासी समीकरण को साधने से लेकर चुनाव का केंद्र बनाने की भी स्ट्रेटेजी मानी जा रही है। सपा कार्यालय शिक्षण-प्रशिक्षण का भी केंद्र होगा। साथ ही युवाओं और नए लोगों के समाजवादी संघर्ष, आंदोलनों और समाजवादी नेताओं के जीवन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अखिलेश का यह कदम सपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे पूर्वांचल में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। आजमगढ़ सपा का गढ़ माना जाता है। अखिलेश यादव का यहां रहना पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा और उन्हें चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

2017 में बीजेपी को यूपी में बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन 2022 और 2024 में सपा ने जोरदार झटका दिया। खासकर आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और फैजाबाद मंडलों में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला। यही कारण है कि सपा अब यहां पर अपनी पकड़ और मजबूत करने में जुट गई है।

राजनीतिक शिक्षा का केंद्र बनेगा आजमगढ़

अखिलेश यादव का यह नया कार्यालय सिर्फ बैठकों के स्थान के लिए ही नहीं बल्कि समाजवादी आंदोलन, डॉ. लोहिया, डॉ. अंबेडकर, मुलायम सिंह और कांशीराम जैसे नेताओं की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने का मंच भी बनेगा। यहां सेमिनार, प्रशिक्षण शिविर और वैचारिक संवाद आयोजित किए जाएंगे।

अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि सामाजिक न्याय की उनकी PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) नीति ही 2027 के चुनाव में जीत की कुंजी बनेगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए जाएंगे।

आजमगढ़ में अखिलेश ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम लोगों ने बहुत पार्टी कार्यालय देखे हैं, बीजेपी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है, लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है, इसके मुकाबले उनका पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है। बीजेपी जानती है कि आजमगढ़ में खाता नहीं खुलेगा, इसीलिए छोटा कार्यालय बनाया है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment