Azamgarh में अखिलेश यादव के नए घर पर सियासत, गृह प्रवेश से पहले ब्राह्मण समाज का भारी विरोध

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में नए घर बनवाया है। लेकिन गृह प्रवेश से पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। ब्राह्मणों ने उन पर छवि खराब करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों के सामने और छत पर काले झंडे लगाए।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपना नया घर बनवाया है। ये भवन आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज में बना है। इस नवनिर्मित भवन में सपा का जिला कार्यालय भी संचालित होगा। लेकिन गृह प्रवेश होने से पहले ही विवाद हो गया। ब्राह्मण समाज ने अखिलेश यादव का विरोध जताते हुए घरों के सामने और छतों पर काले झंडे लगा दिए हैं।

ब्राह्मण समाज का सपा प्रमुख पर आरोप

दरअसल, हाल ही में इटावा में कथावाचकों के जाति छिपाने और मारपीट के मामले को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ब्राह्मणों को प्रभुत्ववादी और वर्चस्ववादी बताकर उन्हें गलत तरीके से निशाना बना रहे हैं। अखिलेश के आजमगढ़ पहुंचने से पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों के सामने काले झंडे लगाए

कई विधानसभा क्षेत्रों में दिखा विरोध

आजमगढ़ के अतरौलिया, सगड़ी और मुबारकपुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में यह विरोध खुलकर सामने आया है। ये क्षेत्र समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ माने जाते हैं, जहां पर यादव और ब्राह्मण दोनों समाजों का पार्टी को समर्थन मिलता रहा है। लेकिन इस घटना के बाद ब्राह्मण समुदाय में पार्टी को लेकर असंतोष गहरा गया है, जिसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है।

भाजपा ने भी जमकर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के नेता हरबंस मिश्रा ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने इटावा पर राजनीति की, जो यादव और ब्राह्मण साथ-साथ रहते थे, उनमें मतभेद कराए। उन्होंने बताया कि आज ब्राह्मण वास्तविक रूप से नाराज है और वह काले झंडे लगाकर इस बात का विरोध कर रहा है। राजनीति के चक्कर में समाज को बांटा न जाए।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment