UP: हाईवे का खूनी खेल खत्म: मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी लुटेरा संदीप पहलवान

उत्तर प्रदेश में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक लंबे समय से वांछित और बेहद खतरनाक अपराधी को ढेर कर दिया है. हरियाणा का कुख्यात ट्रक लुटेरा संदीप पहलवान उर्फ संदीप लुहार सोमवार को मुठभेड़ में घायल हो गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस ऑपरेशन को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

4 ड्राइवरों की हत्या, 15 से ज्यादा मुकदमे

संदीप पर ट्रक लूट की कई वारदातों में संलिप्त रहने का आरोप था. पुलिस के मुताबिक, वह अब तक चार ट्रक ड्राइवरों की बेरहमी से हत्या कर चुका था. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ लूट, हत्या और अपहरण के 15 से अधिक केस दर्ज थे. हाईवे पर ट्रकों को लूटना और ड्राइवरों को रास्ते में ही मौत के घाट उतार देना उसकी खास पहचान थी.

कानपुर की 4 करोड़ की लूट में था वांछित

संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी ट्रक लूटकांड का भी मास्टरमाइंड था, जिसमें करीब चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट लूटी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जंगल में मुठभेड़, पुलिस पर चलाई गोली

मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर बागपत जिले के मवी कलां गांव के जंगल में पुलिस ने संदीप को घेर लिया. खुद को घिरा देखकर संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने दी जानकारी, राहत की सांस

एसपी सूरज कुमार राय ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नोएडा STF और बागपत पुलिस की संयुक्त मेहनत का नतीजा है. संदीप की मौत को लेकर पुलिस ने राहत जताई है, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी. उसकी मौत के साथ ही ट्रक लूट की कई घटनाओं पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment