Etawah में कथावाचक विवाद ने लिया हिंसक रूप, ‘अहीर रेजीमेंट’ चीफ गगन यादव पर FIR, सपा ने झाड़ा पल्ला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में कथावाचकों के साथ कथित बदसलूकी का मामला अब बड़ा और संवेदनशील रूप ले चुका है। इस घटना में कथावाचक मुकुट मणि और संत सिंह के साथ कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

गुरुवार को बड़ी संख्या में अहीर और यादव समाज के लोग कथावाचकों के समर्थन में एकत्र हुए। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस से बहस, फिर झड़प, पथराव और अंततः पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग तक की नौबत आ गई। तीन घंटे चले इस बवाल से पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी और सिर मुंडवाने के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं अब इस प्रकरण ने तब नया मोड़ लिया जब परीक्षित बने जयप्रकाश तिवारी ने कथावाचकों पर ही धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इससे मामला और अधिक पेचीदा व संवेदनशील बन गया है।

भाजपा ने सपा पर रचा साजिश का आरोप

पुलिस ने इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव सहित 20 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें 19 लोग गिरफ्तार किए गए है और 13 गाड़ियां सीज की गई हैं। जिन वाहनों पर समाजवादी पार्टी के झंडे लगे हुए थे, उसका वीडियो पुलिस ने जारी किया है। इससे राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है।

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे अपने समर्थकों के साथ दांदरपुर गांव पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने वाले ब्राह्मण समाज के जयप्रकाश तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सपा द्वारा रची गई साजिश है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

सपा ने आरोपों को झुठलाया

वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य और प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता शामिल नहीं था। गगन यादव का सपा से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह भाजपा का एजेंट है और पूरी घटना भाजपा की साजिश है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस अलर्ट पर है। प्रभावित गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही वीडियो और फोटो के आधार पर अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment