जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश भर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. आतंकियों की इस हरकत के बाद से लोगों का खून खौल रहा है. इस बीच भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठा लिए हैं. वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की जंग छिड़ी हुई है. जिसका सीधा असर दोनों देशों के मनोरंजन जगत पर पड़ रहा है.
पाक कलाकारों के इंस्टा अकाउंट नहीं दिख रहे
जहां भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट दिख नहीं रहे हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इंडिया ने माहिरा खान, सजल अली से लेकर हानिया आमिर तक, कई कलाकारों के अकाउंट बैन कर दिए हैं. वहीं भारतीय यूट्यूब पर पाकिस्तानी ड्रामा चैनल्स भी नहीं दिख रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय गानों पर रोक लगा दी है.
भारतीय गानों पर पाक ने लगाई रोक
पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी PBA ने पाकिस्तानी FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान की सरकार ने अपने इस कदम को देशहित में लिया गया निर्णय करार दिया है. पाकिस्तान सरकार की मानें तो भारतीय गानों को अब FM पर नहीं सुना जा सकेगा. ये निर्णय हाल- फिलहाल में चल रहे हालातों के चलते किया गया है.
पाक यूट्यूब चैनलों पर भी भारत ने लगाई रोक
वहीं दूसरी ओर भारत में ना केवल कई पाकिस्तानी आर्टिस्टों के सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं दिख रहे. बल्कि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर भी कड़ा एक्शन लिया गया है. इसके तहत पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में बैन कर दिया गया है. दोनों देशों के कलाकार इस मसले पर अपने बयान दे रहे हैं और अपनी बात आगे रख रहे हैं. लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तानी आर्टिस्टों के बैन का समर्थन कर दिया था
