टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी फिलहाल ठीक-ठाक नहीं चल रही है. पिछले कुछ समय से चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास को लेकर खबरें सामने आ रही है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये कपल अलग होने वाला है. इंस्टाग्राम पर इन दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया से हटा दी हैं. वहीं इन सबके बीच धनश्री वर्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें धनश्री एक लड़के के साथ दिखाई दे रही हैं.
2022 में भी चहल और धनश्री का रिश्ता था सुर्खियों में
साल 2022 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी सुर्खियों में आया था. उस समय धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘चहल’ शब्द हटा दिया था. तब भी सवाल खड़े हुए थे कि क्या उनकी शादी मुश्किल में है. वहीं अब एक बार फिर इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने के बाद सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या इसी लड़के के कारण कपल का तलाक हो रहा है?
कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ धनश्री की फोटो वायरल
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा के साथ दिखाई दे रहा लड़का और कोई नहीं बल्कि कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर हैं. ये फोटो कुछ महीने पहले की बताई जा रही है. जब धनश्री डांस रियलटी शो झलक दिखला जा में भाग ले रही थीं. तब ये फोटो काफी वायरल हुआ था और धनश्री को जमकर ट्रोल भी किया गया था. हालांकि ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन चहल-धनश्री के तलाक की खबरों के बाद कोरियोग्राफर प्रतीक एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं.
मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई में दिखाई दिए चहल
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चहल हाल ही में मुंबई के जुहू में एक मिस्ट्री गर्ल संग दिखाई दिए थे. दोनों कार में साथ नजर आए. इस दौरान मीडिया के कैमरों को देखकर चहल ने अपना चेहरा भी छिपा लिया था. बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. पिछले महीने ही इनकी शादी को 4 साल पूरे हो गए थे लेकिन दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर कोई पोस्ट नहीं किया था.
