महाराष्ट्र के सत्ताधीश देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में छाईं अमृता, इस शानदार लुक में लूट ली महफ़िल

मुम्बई में जिस वक्त देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले रहे थे..उस वक्त उनकी पत्नी अमृता फडणवीस सुर्खियों में छाई हुई थीं…शपथ ग्रहण समारोह में सभी की निगाहें उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर टिकी रहीं. ट्रेडिशनल आउटफिट में वो ऑसम लग रही थीं…आजाद मैदान में मौजूद हर शख्स उन्हें ही देख रहा था..यहां तक की टीवी न्यूज़ चैनलों में भी उन्हीं की तस्वीरें छाई हुई थीं.

 

2005 में हुई थी अमृता और देवेंद्र की शादी

देवेंद्र फडणवीस और अमृता की शादी साल 2005 में हुई थी…अमृता और देवेंद्र ने अरेंज मैरिज की थी..दोनों को शादी से पहले कॉमन फ्रेंड शैलेश जोगलेकर के घर पर मिलवाया गया था… दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की थी. तब देवेंद्र विधायक हुआ करते थे…एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा ता कि मैं पहले मुझे टेंशन में थी… नेताओं को लेकर मेरे दिमाग में नेगेट‍िव छव‍ि थी… लेकिन देवेंद्र से मिलने के बाद डर गायब हो गया. मैंने जाना कि देवेंद्र सच्चे और डाउन टू अर्थ इंसान हैं.’ इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

 

9 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ अमृता का जन्म

अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ… उन्होंने जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स की डिग्री पूरी करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में लग गईं…अमृता ने पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री भी हासिल की.

 

बैंकिंग और म्यूजिक फील्ड में कमाया नाम

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बैंकिंग और म्यूजिक फील्ड में भी खूब नाम कमाया…इसके साथ ही वो सामाजिक कामों में भी व्यस्त रहती हैं।

2003 में हुई करियर की शुरुआत

उनका करियर 2003 में एक्सिस बैंक में एक कार्यकारी कैशियर के रूप में शुरू हुआ…मेहनत और लीडरशिप क्वालियी की वजह से उन्हें लगातार प्रमोशन मिले और आज वो बैंक के ट्रांजेक्शन बैंकिंग विभाग की उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं… उनकी वित्तीय सूझबूझ ने उन्हें उद्योग में अग्रणी नामों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

 

अमृता का शास्त्रीय संगीत के प्रति जुनून

अमृता का शास्त्रीय संगीत के प्रति जुनून बचपन से ही था….उन्होंने गायकी में भी हाथ आजमाया…..और प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाने से प्लेबैंक सिंगिंग किया…उन्होंने टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो ‘फिर से में’ अमिताभ बच्चन के साथ काम किया…उनके गानों की लिस्ट में शक्तिशाली सामाजिक संदेश देने वाले गाने शामिल हैं, जिनमें मुंबई रिवर एंथम, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए अलग मेरा ये रंग है, कोविड-19 योद्धाओं के लिए तू मंदिर तू शिवाला और महिला सशक्तिकरण के लिए टीला जगू द्या शामिल हैं…

अमृता युवावस्था में थीं राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी

अमृता अपनी युवावस्था में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं, वो अंडर-16 टूर्नामेंट में भाग लेती थीं. 2018 में खेल से उनके जुड़ाव को सम्मानित किया गया जब उन्हें एलएंडटी मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मुख्य संरक्षक नामित किया गया…. सामाजिक कार्यों के प्रति उनका समर्पण भी उतना ही सराहनीय है. वंचित बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने से लेकर महिला सशक्तिकरण पहलों का समर्थन करने तक, अमृता ने लगातार अपने मंच का इस्तेमाल बदलाव लाने के लिए किया है

5 सालों में देवेंद्र से ज्यादा हुई अमृता की कमाई

चुनावी हलफनामों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में अमृता की कमाई उनके पति देवेंद्र फडणवीस से ज़्यादा है. 2019-2024 के बीच, उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये कमाए, जबकि उनके पति ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. शेयरों और म्यूचुअल फंड सहित उनके निवेश का पोर्टफोलियो काफी हद तक बढ़ा है, जो उनकी वित्तीय सूझबूझ को दर्शाता है.

दोनों की संयुक्त संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये

अगर देवेंद्र और अमृता दोनों की संपत्ति एक साथ जोड़ें तो संयुक्त संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये है, जिसमें रियल एस्टेट और 99 लाख रुपये मूल्य का 1.35 किलोग्राम सोना शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि अकेले अमृता का निवेश पोर्टफोलियो 2019 में 2.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 5.62 करोड़ रुपये हो गया…

अमृता के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा प्रशंसक

अमृता फडणवीस के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा प्रशंसक हैं. उनकी पोस्ट में ग्लैमरस लुक और सामाजिक कल्याण पर प्रेरणादायक पोस्ट शामिल हैं. वह परिवार, करियर और सामाजिक प्रभाव के प्रति अपने संतुलित दृष्टिकोण से लोगों को प्रेरित करती रहती हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra