भाई दूज का त्योहार हो या कोई अन्य, हिंदू धर्म में त्यौहार कोई भी क्यों ना हो, रोली का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. हालांकि बाजार में बिकने वाली रोली के कई तरह के केमिकल होते हैं, जिससे स्किन एलर्जी हो सकती है. इससे बचने के लिए आप घर पर है नेचुरल रोली बना सकती हैं.
रोली
रोली का इस्तेमाल लगभग हर तीज त्यौहार में किया जाता है. भगवान को टीका लगाने से लेकर माथे पर टीका लगाने तक में रोली का इस्तेमाल किया जाता है.
स्किन एलर्जी
बाजार में केमिकल युक्त रोली का टीका माथे पर लगाने से कई लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा स्किन ड्राइनेस की भी समस्या हो सकती है.
घर पर बनाएं नेचुरल रोली
भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको घर पर ही ने नेचुरल रोली बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे. जो बेहद आसान हैं.
तरीका
घर पर नेचुरल रोली बनाने के लिए आपको एक कप हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू का रस और आधा चम्मच घी की जरूरत होगी.
पहला स्टेप
घर पर रोली बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन ने हल्दी लें, और उसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
दूसरा स्टेप
तैयार मिक्सचर में नींबू का रस मिलाएं और इसे भी अच्छे से मिक्स कर लें.
तीसरा स्टेप
आप एक पैन को गैस के रखकर अच्छे से गर्म कर लें. फिर मिक्सचर में पैन में डालकर दो से तीन मिनट के लिए चला लें.
चौथा स्टेप
लाल रंग होने पर इसे एक बाउल में निकाल लें. फिर इसमें आधा चम्मच घी मिला लें.
आखिरी स्टेप
आपकी नेचुरल रोली बनकर तैयार है. इस रोली को किसी डिब्बे में भरकर रख लें. और जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें.
